Fact Check: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिसकर्मी की पिटाई के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान का है
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jul 15, 2021 at 07:54 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों को एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की पिटाई की घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो करीब चार महीने पुरानी घटना से संबंधित है, जब भरतपुर (राजस्थान) और हरियाणा की सीमा के पास के कस्बे में पुलिस की गाड़ी से दूसरी गाड़ी के टक्कर होने के बाद नाराज युवकों ने एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इसी घटना के वीडियो को उत्तर प्रदेश के बरेली की घटना बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘Rahul Pandit’ ने भी इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को समान दावे के साथ शेयर करते हुए लिखा है, ”बरेली सिविल लाईन्स न्यूज़ पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानों ने उनकी पिटाई की जो कानून को चुनौती है! यह वीडियो बताता है की आगे हिन्दुस्तान मे क्या क्या होगा | कौन देश चलायेगा! और सबका भविष्य क्या होगा ! कड़वा सच यह है कि देश को बाहर से ज्यादा अन्दर से बहुत ज्यादा खतरा है! दोस्तों इंसानियत के नाते आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि यह वीडियो हर एक ग्रुप मे भेजना है कल शाम तक हर एक न्यूज़ चैनल मे आना चाहिये!”
ट्विटर यूजर ‘सनातनी निर्दोष’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”यह वीडियो बरेली का बताया जा रहा है@bareillypolice @adgzonebareilly @igrangebareilly @dmbareilly…कृपया जाँच कर कार्यवाही की जाय।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का बताया था, जिसका बरेली पुलिस ने खंडन किया है।
वायरल पोस्ट पर बरेली पुलिस के आधिकारिक हैंडल से टिप्पणी करते हुए कहा गया है, ‘इस प्रकार की घटना जनपद बरेली में घटित नहीं हुई है और दर्शाए गए वीडियो का संबंध भी जनपद बरेली से नहीं है। बरेली पुलिस इस दावे का खंडन करती है।’
कुछ महीनों पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर बरेली के नाम से वायरल हुआ था, तब बरेली पुलिस ने इसका खंडन करते हुए बयान जारी किया था।
बरेली पुलिस के बयान से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल हो रहा वीडियो बरेली का नहीं है। घटना के वास्तविक लोकेशन की जानकारी के लिए रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह वीडियो दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर चार महीने पहले प्रकाशित रिपोर्ट में लगा मिला।
न्यूज रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘भरतपुर जिले के कामां में पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। कुछ युवकों ने पुलिसकर्मी को बीच बाजार में बुरी तरह से पीटा है। घटना के दौरान 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी को बचाने के लिए आगे नहीं आया। युवक पुलिसकर्मी को घूंसों और डंडों से पीटते रहे। पुलिसकर्मी ने बचने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने उसे जाने नहीं दिया। घटना करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है।’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘घटना भरतपुर और हरियाणा की सीमा के पास जुरहरा कस्बे की है। यहां हरियाणा के पुनहाना थाने का पुलिस कॉन्स्टेबल किसी केस की जांच के लिए जुरहरा आया था। बाजार से गुजरते वक्त पुलिस की गाड़ी की दूसरी गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पुलिसकर्मी और दूसरी गाड़ी में सवार युवाओं में कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ा कि गुस्साए युवाओं ने कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।’
विश्वास न्यूज ने इसे लेकर बरेली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) सुशील कुमार से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘किसी पुलिसकर्मी को पीटे जाने की कोई घटना हमारे क्षेत्र में घटित नहीं हुई है।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को ट्विटर पर 21 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिसकर्मी की पिटाई के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो राज्स्थान के भरतपुर औऱ हरियाणा की सीमा के पास जुरहरा कस्बे की है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई पुलिसकर्मी की पिटाई
- Claimed By : Twitter User-सनातनी निर्दोष
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...