Fact Check: यूपी के मौलाना का पुराना वीडियो उत्तराखंड आम आदमी पार्टी से जोड़कर किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो संग किया जा रहा दावा झूठा पाया गया है। यूपी के सहारनपुर के मौलवी के पुराने वीडियो को उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
- By: ameesh rai
- Published: Jul 28, 2021 at 06:46 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली) । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को उत्तराखंड के बद्रीनाथ को मुस्लिमों का धार्मिक स्थल बताते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स वायरल वीडियो को आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड से जोड़कर सांप्रदायिक नजरिए से शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा झूठा पाया गया है। यूपी के सहारनपुर के मौलवी के पुराने वीडियो को झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Neetu Indresh Uniyal ने 26 जुलाई 2021 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में आने के रुझान आने शुरू हो गए है।जागो हिंदुओ जागो…।’ इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब एक मिनट के वीडियो को गौर से देखा और सुना। इस वीडियो की शुरुआत में ही शख्स दावा करता दिख रहा है कि बद्रीनाथ नहीं, वो बदरुद्दीन शाह हैं। शख्स आगे कह रहा है कि यह मुस्लिमों का धार्मिक स्थल है। विश्वास न्यूज ने इस वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स (बद्रीनाथ, बदरुद्दीन शाह…) के आधार पर इसे यूट्यूब पर सर्च किया। हमें न्यूज 18 इंडिया के वेरिफाइड चैनल पर 16 नवंबर 2017 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में 2 मिनट 10 सेकंड के बाद से वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। करीब 4 साल पुराने इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को मौलाना अब्दुल लतीफ बताया गया है। इस वीडियो रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
इस वीडियो रिपोर्ट से मिले क्लू के आधार पर हमने वायरल दावे को इंटरनेट पर और सर्च किया। हमें हमारे सहयोगी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 18 नवंबर 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में मौलाना अब्दुल लतीफ से जुड़े इस वायरल दावे को रिपोर्ट करते हुए बताया गया है कि मौलाना ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की अबतक की पड़ताल से यह साबित हो चुका था कि वायरल वीडियो और इससे जुड़ा दावा 2017 का है। वीडियो में दिख रहे शख्स सहारनपुर के मौलाना अब्दुल लतीफ हैं। विश्वास न्यूज ने इस संबंध में दैनिक जागरण के उत्तराखंड स्टेट ब्यूरो के देवेंद्र सती से संपर्क कर उनके साथ वायरल दावे को साझा किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड मीडिया प्रभारी अमित रावत के हवाले से बताया, ‘बद्रीनाथ धाम को बदरुद्दीन शाह स्थान बताने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। अगर कोई ऐसी खबर फैला रहा है तो यह गलत है।’
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे को शेयर करने वाली फेसबुक यूजर Neetu Indresh Uniyal की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो संग किया जा रहा दावा झूठा पाया गया है। यूपी के सहारनपुर के मौलवी के पुराने वीडियो को उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : इस वीडियो में एक शख्स को उत्तराखंड के बद्रीनाथ को मुस्लिमों का धार्मिक स्थल बताते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स वायरल वीडियो को आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड से जोड़कर सांप्रदायिक नजरिए से शेयर कर रहे हैं।
- Claimed By : फेसबुक यूजर Neetu Indresh Uniyal
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...