Fact Check: शिमोगा में 2019 के गणपति उत्सव के पुराने वीडियो को हाल का बताकर भ्रामक दावे से किया जा रहा है वायरल

कर्नाटक के शिमोगा जिले में बजरंग दल के शक्ति प्रदर्शन के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2019 में इसी जिले में हिंदू महासभा की तरफ से गणपति उत्सव के मौके पर आयोजित डीजे कार्यक्रम का है। इसी पुराने वीडियो को हाल के हिजाब विवाद से जोड़कर भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में हिजाब को लेकर जारी विवाद के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कर्नाटक के शिमोगा जिले में हिंदू संगठन बजरंग दल के शक्ति प्रदर्शन से संबंधित है। वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों को भगवा झंडे के साथ देखा जा सकता है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो कर्नाटक के शिमोगा जिले में हिंदू महासभा की तरफ से आयोजित गणपति उत्सव का है। 2019 के इसी उत्सव के वीडियो को हिजाब विवाद के संदर्भ में कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के शक्ति प्रदर्शन का बताते हुए भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘RSS संघे शक्ति क्लोयुगे’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”जितना तुम हिन्दुओ को दबाओगे, हिन्दू उतना ही जाग्रत होगा। जय श्री राम 💪🚩 शिमोगा, कर्नाटक #देशकाबल #बजरंग_दल 💪।”

सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें कर्नाटक के शिमोगा जिले में बजरंग दल के सदस्य की हत्या के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती और स्कूल व कॉलेजों को बंद किए जाने का जिक्र है। 21 फरवरी को एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल के सदस्य की हत्या के बाद कर्नाटक के शिमोगा में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस ने इलाके में धारा 144 को लगाए जाने की घोषणा की है।

कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इस घटना का जिक्र है। हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 22 फरवरी 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्नाटक के शिमोगा जिले में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुआ।

हालांकि, सर्च में हमें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिली, जो वायरल हो रहे वीडियो से मेल खाता हो। वायरल वीडियो में नजर आ रही भीड़ को गाने पर डांस करते हुए और किसी उत्सव का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। इससे जाहिर होता है कि यह वीडियो किसी विरोध प्रदर्शन का नहीं है। कम से कम हत्या के विरोध में किए जाने वाले किसी प्रदर्शन का तो बिल्कुल भी नहीं।

वीडियो के ओरिजिनल सोर्स का पता लगाने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो ‘S S’ यू-ट्यूब चैनल पर मिला।

https://www.youtube.com/watch?v=hAtlgnluAcc&t=44s

12 सितंबर 2019 को अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक, यह वीडियो कर्नाटक के शिमोगा में हिंदू महासभा की तरफ से गणपति उत्सव पर आयोजित डीजे कार्यक्रम का है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि यह हिंदू महासभा गणपति, शिमोगा, कर्नाटक, 2019 का वीडियो है।

वीडियो में दी गई जानकारी

कई अन्य यूट्यूब चैनल पर भी हमें यह वीडियो समान दावे के साथ अपलोड किया हुआ मिला।

वायरल वीडियो और शिमोगा में बजरंग दल के शक्ति प्रदर्शन के दावे को लेकर हमने शिमोगा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। पुलिस अधिकारी मल्ला नायक ने बताया, ‘जिले में फिलहाल 144 लगाया गया है और ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है।’

वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 45 हजार लोग शेयर करते हैं।

निष्कर्ष: कर्नाटक के शिमोगा जिले में बजरंग दल के शक्ति प्रदर्शन के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2019 में इसी जिले में हिंदू महासभा की तरफ से गणपति उत्सव के मौके पर आयोजित डीजे कार्यक्रम का है। इसी पुराने वीडियो को हाल के हिजाब विवाद से जोड़कर भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट