कांग्रेस के करीमनगर कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट की घटना के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो करीमनगर स्थित वाईएसआर कांग्रेस के कार्यालय में सात साल पहले हुई घटना का है, जिसे गलत दावे के साथ हाल की घटना बताकर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद एक महिला को नेता की वेशभूषा में नजर आ रहे व्यक्ति को चप्पलों से पीटते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह घटना आंध्र प्रदेश के करीमनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय की है, जहां छेड़छाड़ की घटना के बाद महिला ने पुरुष नेता को चप्पलों से पीट दिया। पोस्ट को शेयर किए जाने की तारीख से इसके हाल की घटना होने का भान हो रहा है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो करीमनगर से ही संबंधित है, लेकिन यह वर्ष 2014 की घटना है और यह घटना कांग्रेस नहीं, बल्कि वाईएसआर कांग्रेस के कार्यालय में हुई थी।
फेसबुक यूजर ‘Rahu S’ ने 24 अगस्त को वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”आंध्रप्रदेश के करीमनगर में कांग्रेस कार्यालय में पहले ध्वजारोहण…फिर मुख्य अतिथि से छेंड़छाड़ करने पर चप्पल वितरण कार्यक्रम😫।”
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब एक हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वीडियो को करीमनगर कांग्रेस कार्यालय में हुई घटना बताकर वायरल किया जा रहा है। ‘Karimnagar congress slippers woman’ की-वर्ड्स के साथ न्यूज सर्च करने पर हमें NDTV.com की वेबसाइट पर 15 अगस्त 2014 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर वायरल हो रहे वीडियो के अलग-अलग फ्रेम्स का स्क्रीनशॉट ही है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘तेलंगाना के करीमनगर जिले के पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान वाईएसआर कांग्रेस के दो नेताओं में जमकर मारपीट हुई। स्थानीय चैनल के फुटेज के मुताबिक, पार्टी की महिला विंग की नेता सुशीला को जिला प्रमुख भास्कर रेड्डी को चप्पलों से पीटते हुए देखा गया।’
सर्च में ETV Andhra Pradesh के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 2014 में अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें इस घटना की जानकारी दी गई है।
वीडियो बुलेटिन में दी गई जानकारी में भी इस घटना के करीमनगर के वाईएसआर कांग्रेस के मुख्यालय में होने की जानकारी दी गई है। वायरल हो रहे वीडियो को हमने हैदराबाद के टीवी9 के पत्रकार नूर मोहम्मद को दिखाया। उन्होंने बताया, ‘यह घटना पुरानी है, जैसा कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को राजस्थान के जयपुर का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: कांग्रेस के करीमनगर कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट की घटना के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो करीमनगर स्थित वाईएसआर कांग्रेस के कार्यालय में सात साल पहले हुई घटना का है, जिसे गलत दावे के साथ हाल की घटना बताकर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।