X
X

Fact Check: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान BJP नेताओं की पिटाई का दावा दुष्प्रचार, वायरल वीडियो अजमेर में हुई पुरानी रैली में हुई झड़प का है

2019 में राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी नेताओं के दो गुटों के बीच हुए आपसी झड़प के वीडियो को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं की जनता के पिटाई के गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Aug 25, 2021 at 06:40 PM
  • Updated: Aug 25, 2021 at 06:46 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नवनियुक्त मंत्रियों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर इसी यात्रा से जोड़कर एक वीडियो को वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक भीड़ में कई लोगों को आपस में हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा कि जन आशीर्वाद रैली के दौरान जनता ने बीजेपी नेताओं की पिटाई कर दी।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और बीजेपी के खिलाफ दु्ष्प्रचार निकला। वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2019 में राजस्थान के अजमेर में बीजेपी नेताओं के दो गुटों के आपस में भिड़ने से संबंधित है, जिसे गलत दावे के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं की पिटाई के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘Sunil Borad Patel’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए गुजराती में लिखा है, ”આજ રોજ જનતા દ્વારા જન સેવકોને આશીર્વાદ યાત્રા માં આશીર્વાદ નું વિતરણ કરવામાં આવ્યું.” (आज आशीर्वाद यात्रा में जनसेवकों को जनता ने आशीर्वाद दिया।)

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। वायरल वीडियो को गुजराती यूजर्स ने अपनी प्रोफाइल से 19 अगस्त 2021 को शेयर किया है, जिससे इसके गुजरात से संबंधित होने का भान होता है।

पड़ताल

वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी का झंडा साफ-साफ नजर आ रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को आपस में मारपीट करते हुए भी देखा जा सकता है। इसी वीडियो पर ‘NEWS4RAJSTHAN’ का वाटरमार्क नजर आ रहा है, जिससे इसके राजस्थान से संबंधित होने का संकेत मिलता है।

इन सभी संकेतों के आधार पर संबंधित की-वर्ड्स के साथ सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 12 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।

यह वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव से संबंधित है। बुलेटिन के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘राजस्थान के अजमेर के मसूदा में गुरुवार को बीजेपी नेता आपस में भिड़ गए। दरअसल, मसूदा में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चुनाव प्रचार के दौरान मसूदा की पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पलाड़ा और वर्तमान में BJP में शामिल नवीन शर्मा और उनके समर्थकों में झड़प हो गई।’

सोशल मीडिया सर्च में हमें यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी मिला। 12 अप्रैल को किए गए ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना अजमेर के मसूदा में 11 अप्रैल 2019 को हुई झड़प की है।

यानी यह वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव से संबंधित है, जिसे हाल का बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

इसे लेकर हमने जयपुर स्थित फ्री प्रेस जर्नल के पत्रकार मनीष गोधा से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘वायरल हो रहा वीडियो 2019 में अजमेर में एक रैली के दौरान बीजेपी नेताओं के आपसी झड़प का है।’

न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें बीजेपी की तरफ से जन आशीर्वाद यात्रा को निकाले जाने का जिक्र है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्री करीब बीस हजार किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे और इस दौरान वह 212 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों से संपर्क करेंगे।

वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल में दी गई जानकारी के मुताबिक, वह गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं।

निष्कर्ष: वर्ष 2019 में राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी नेताओं के दो गुटों के बीच हुए आपसी झड़प के वीडियो को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं की जनता के पिटाई के गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : आज आशीर्वाद यात्रा में जनसेवकों को जनता ने आशीर्वाद दिया ।
  • Claimed By : FB User-Sunil Borad Patel
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later