X
X

Fact Check : किसान आंदोलन की परेड के नाम पर वायरल हुआ ट्रैक्‍टर स्‍टंट का पुराना वीडियो

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। किसान आंदोलन के दरमियान ट्रैक्‍टर स्‍टंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे किसान आंदोलन से जोड़ते हुए दावा कर रहे हैं कि 26 जनवरी को होने वाले किसान परेड के लिए युवा किसान ट्रैक्‍टर स्‍टंट की तैयारी में जुटा हुआ है। वायरल वीडियो में एक युवक को अपने ट्रैक्‍टर के साथ खतरनाक स्‍टंट करते हुए देखा जा सकता है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि वीडियो फरवरी 2020 का है। इस वीडियो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक पेज डेली हरियाणा न्‍यूज ने वायरल वीडियो को पोस्‍ट करते हुए दावा किया : ‘युवा किसान…26 जनवरी की परेड़ की तैयारी ठीक है ना’

फेसबुक पोस्‍ट का आर्काइव्‍ड वर्जन यहां देखें।

इस वीडियो को दूसरे यूजर्स भी किसान आंदोलन से जोड़ते हुए अलग-अलग सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर फैला रहे हैं।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को InVID टूल में अपलोड किया। इसके बाद इससे कई वीडियो ग्रैब्‍स निकाले। जब हमने रिवर्स इमेज टूल में इसे अपलोड करके सर्च किया तो हमें कई वीडियो मिले। वीडियो में दिख रहे शख्‍स का नाम सुभाष बताया गया। ओरिजनल वीडियो हमें 11 फरवरी 2020 को अपलोड मिला।

जॉनी हरियाणा नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा : ‘ 1 टायर पर घुमा दिया ट्रैक्टर // सुभाष हरियाणा 855।। Swaraj 855 Dangerous Stunt’

पूरा वीडियो नीचे देखें।

https://www.youtube.com/watch?v=eNrLcr8M4pg

पड़ताल के दौरान विश्‍वास न्‍यूज ने यूट्यूब पर अलग-अलग कीवर्ड टाइप करके सर्च किया। हमें पता चला कि युवक का नाम सुभाष लठवाल है। वे अपने स्‍टंट के लिए प्रसिद्ध हैं। इनके कई वीडियो हमें यूट्यूब पर मिलें। कई वीडियो देखने पर हमें पता चला कि सुभाष लठवाल सोनीपत के मुंडलाना गांव के रहने वाले हैं।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने सीधे सुभाष लठवाल से संपर्क किया। उन्‍होंने हमें बताया कि किसान आंदोलन में हम लोग अपने बुर्जुगों के साथ हैं, लेकिन यह वीडियो पुराना है। यह कम्‍पीटिशन के दौरान का वीडियो है।

पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि किसान आंदोलन में शामिल संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्‍ली में ट्रैक्‍टर किसान परेड मार्च का करने का एलान कर चुके हैं। खबर यहां पढ़ें।

तहकीकात के अंत में हमने उस फेसबुक पेज की सोशल स्‍कैनिंग की, जिसने पुराने वीडियो को किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल किया। हमें पता चला कि डेली हरियाणा न्‍यूज नाम के इस पेज को 38 हजार लोग फॉलो करते हैं।

  • Claim Review : किसान आंदोलन में परेड की तैयारी का वीडियो
  • Claimed By : Daily Haryana News
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later