वर्ष 2017 में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भारी बारिश के कारण हुए जल जमाव की तस्वीर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नाम पर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के वाराणसी से संबंधित है, जहां बारिश की वजह से शहर में भयानक जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई। तस्वीर में एक व्यक्ति को तलाब की तरह नजर आ रहे सड़क पर सीने पर भानी में चलते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रही तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की नहीं बल्कि त्रिपुरा की पुरानी तस्वीर है।
फेसबुक यूजर ‘Arman Rana’ ने वायरल हो रही तस्वीर (आर्काइव लिंक) को लेकर लिखा है, ”#यूपी के “स्मार्ट सिटी” #वाराणसी में
अच्छा हुआ ये आदमी घर से #छाता लेकर निकला था।
वरना बेचारा भीग जाता।😂😂🤣🤣।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस तस्वीर को साझा किया है।
सोशल मीडिया सर्च में हमें यह तस्वीर कई अन्य यूजर्स की प्रोफाइल पर लगी मिली। स्पष्ट है कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इससे पहले भी वायरल होती रही है।
वायरल हो रही तस्वीर के साथ किए गए दावे की सत्यता को जांचने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर climatenexus.org की वेबसाइट पर वर्ष 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट में लगी मिली। तस्वीर में नजर आ रहे बैरिकेड पर हमें ‘ट्रैफिक पुलिस अगरतला’ लिखा नजर आया।
इसके बाद तस्वीर के ऑरिजिनल सोर्स को खोजने के लिए एक बार फिर से गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर गेट्टी इमेजेज की गैलरी में मिली।
दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘यह तस्वीर11 अगस्त 2017 की है, जब भारी बारिश की वजह से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में जल जमाव की विकट स्थिति पैदा हो गई थी।’
वाराणसी से भी समय-समय पर जल जमाव वाली तस्वीरें सामने आती रही हैं। वायरल तस्वीर को लेकर हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के वाराणसी के रिपोर्टर शाश्वत मिश्र से सम्पर्क किया। शाश्वत ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा, ‘यह तस्वीर वाराणसी की नहीं है।’
वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 800 लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने अपनी प्रोफाइल में खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया है।
निष्कर्ष: वर्ष 2017 में भारी बारिश के कारण त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हुए जल जमाव की पुरानी तस्वीर को वाराणसी के नाम पर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।