Fact Check: असम नौका हादसे के नाम पर वायरल हो रही यह तस्वीर बांग्लादेश में हुए नौका हादसे की है
बांग्लादेश के ढाका में हुए नौका हादसे की पुरानी तस्वीरों को असम के जोरहाट जिले में हुई हालिया नौका हादसे का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Sep 14, 2021 at 12:03 PM
- Updated: Jun 7, 2022 at 03:48 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। असम में हुए नौका हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हादसे में मृत लोगों से संबंधित है। वायरल हो रही तस्वीर में कई शवों को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रही तस्वीर बांग्लादेश में हुए पुराने हादसे की है, जिसे कुछ दिनों पहले असम में पहले हुए हादसे से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘নন্দন দেৱ নাথ’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए बांग्ला भाषा में लिखा है, ”মানুহতকৈ গৰুৰ মুল্য যত বেচি সেইখনেই মোৰ দেশ ৷৷”
हिंदी में इसे ऐसे पढ़ा जा सकता है, ”मवेशियों की कीमत इंसानों की तुलना में अधिक है।” पड़ताल किए जाने तक इस तस्वीर को करीब सौ लोग शेयर कर चुके हैं।
पड़ताल
न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें असम में हुए नाव हादसे का जिक्र है। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर नौ सितंबर को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के जोरहाट जिले के ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने के मामले में सरकार में आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के दौरान नाव पर कुल 90 लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें से एक की मौत हो गई और दो अब भी लापता हैं। रात भर के खोज और बचाव अभियान में 87 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
इसके अलावा अन्य वेबसाइट्स भी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस घटना का विवरण दिया गया है। हालांकि किसी भी रिपोर्ट्स में हमें वह तस्वीर नहीं मिली, जिसे इस हादसे का बताकर वायरल किया जा रहा है।
वायरल तस्वीर का ऑरिजिनल सोर्स खोजने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर ndtv.com की वेबसाइट पर 29 जून 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट में लगी मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक यह तस्वीर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए नौका हादसे की है, जब टक्कर की वजह से नौका नदी में डूब गई और इस पर सवाल 23 लोगों की मौत हो गई।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की वेबसाइट पर भी हमें यह तस्वीर 29 जून 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट्स में अन्य तस्वीरों के साथ लगी मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सभी तस्वीरें बांग्लादेश के ढाका में हुए नौका हादसे की है।
हमने यह तस्वीर बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति और रोहिंग्या मसलों जैसे कई मुद्दों पर ग्राउंड रिपोर्ट करने वाले पत्रकार अभिषेक रंजन सिंह को दिखाई। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, ‘यह तस्वीर बांग्लादेश में हुए नौका हादसे की है।’
वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को असम का निवासी बताया है। उनकी प्रोफाइल को करीब चार हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: बांग्लादेश के ढाका में हुए नौका हादसे की पुरानी तस्वीरों को असम के जोरहाट जिले में हुई हालिया नौका हादसे का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : असम में हुए नौका हादसे की तस्वीर
- Claimed By : FB User-নন্দন দেৱ নাথ
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...