Fact Check: योगी ने नहीं की अखिलेश यादव की तारीफ, पांच साल पुराने बयान के एडिटेड अंश को फर्जी दावे से किया जा रहा वायरल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के एक बयान पर तंज कसा था और इसी वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Feb 14, 2022 at 09:15 PM
- Updated: Feb 15, 2022 at 09:13 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भी अखिलेश यादव की खूबियों का लोहा मान लिया है। वायरल वीडियो को जिस अंदाज में शेयर किया जा रहा है कि उससे यह प्रतीत हो रहा है कि योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार साबित हुआ। वास्तव में पत्रकार के एक पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि वह कुछ भी कर सकते है और यही उनकी खूबी है। योगी के इसी जवाब के एक अंश को ऐसे शेयर किया जा रहा है, जैसे उन्होंने अखिलेश यादव की खूबियों का लोहा मान लिया है। योगी का यह बयान वर्षों पुराना है, जिसे उत्तर प्रदेश के मौजूद विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Mukesh Pratap Yaduvanshi Yss’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”अब तो योगी भी बोल रहे हैं…कि अखिलेश यादव में बहुत खूबी है।”
फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने 20 सेकेंड के इस वीडियो को ध्यानपूर्वक सुना। इसमें एक रिपोर्टर योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछ रहा है, ‘…..आप अखिलेश यादव को कहां पाते हैं इस पर कि उन्होंने आपको चुनौती तक दे दी….कि आप विकास की बात करते हैं और कहते हैं कि बिजली नहीं आती है तो बाबा (योगी आदित्यनाथ) बिजली के तार को छूकर देख लें।’ इस सवाल जबाव में योगी कहते हैं, ‘यही तो उनकी खूबी है….अखिलेश यादव कुछ भी कर सकते हैं।’
साफ है कि उन्होंने अखिलेश यादव के एक बयान (जिसके जरिए अखिलेश ने योगी पर निशाना साधा था) पर जवाबी पलटवार करते हुए तंजिया लहजे में कहा था कि अखिलेश यादव की यही खूबी है कि वह कुछ भी कर सकते हैं।
वायरल वीडियो में एबीपी न्यूज के लोगो वाला माइक नजर आ रहा है। सर्च में हमें एबीपी की वेबसाइट पर तीन मार्च 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जो योगी आदित्यनाथ के विशेष साक्षात्कार पर आधारित है। एबीपी के रिपोर्टर अखिलेश आनंद ने योगी से पूछा, ‘अखिलेश यादव को आप कहां पाते हैं इस बार, क्योंकि उन्होंने आपको चुनौती तक दे दी। जब आप विकास की बात करते हैं और कहते हैं कि बिजली नहीं आती तो वे कहते हैं कि बाबा बिजली के तार को छूकर देख लें। जो व्यक्ति अपने पिता को जबरन साइकिल से उतार कर फेंक सकता है, तो वह हम लोगों के साथ भी कोई व्यवहार कर सकता है।’
यह इंटरव्यू उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले लिया गया था और तब अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। स्पष्ट है कि योगी ने अखिलेश यादव पर तंज मारते हुए कहा था कि उनकी यही खूबी है कि वह कुछ भी कर सकते हैं और उनके इसी बयान को ऐसे पेश किया जा रहा है, जिससे यह लग रहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ की हो।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने यूपी बीजेपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए बीजेपी और योगी के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया।
इससे पहले अखिलेश यादव का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया गया था उन्होंने यूपी में योगी सरकार की वापसी की बात को मान लिया है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में उपरोक्त दावे की तरह इसे भी फर्जी पाया था और इसकी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 100 लोग फॉलो करते हैं और उन्होंने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को मऊ का रहने वाला बताया था।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के एक बयान पर तंज कसा था। योगी ने उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या का जिक्र किया था, जिस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर बिजली नहीं आती हैं तो वह बिजली का तार छूकर देख लें। इसी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए योगी (2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान) ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि अखिलेश यादव कुछ भी कर सकते हैं और यही उनकी खूबी है। उनके इसी बयान को ऐसे पेश किया जा रहा है मानो उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ की हो।
- Claim Review : योगी ने माना कि अखिलेश यादव में खूबियों की भरमार
- Claimed By : FB User-Mukesh Pratap Yaduvanshi Yss
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...