X
X

Fact Check: मुर्शिदाबाद में सिरफिरे आशिक ने की युवती की हत्या, सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा वीडियो

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सिरफिरे प्रेमी के युवती की चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देते हुए लव जिहाद का मामला बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: May 9, 2022 at 03:00 PM
  • Updated: May 9, 2022 at 04:01 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने इस्लाम स्वीकार करने से मना कर दिया था। वायरल वीडियो में एक लड़के को चाकू से लड़की पर जानलेवा हमला करते हुए देखा जा सकता है, जो हमले के दौरान बांग्ला भाषा में कुछ बोल भी रहा है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला, जिसे भड़काऊ दावे के साथ सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है। चाकू से लड़की पर हमला करने वाले लड़के का नाम सुशांत चौधरी है और मृतक लड़की का नाम सुतापा चौधरी था और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। प्रेम संबंध टूटने के बाद सिरफिरे आशिक ने चाकू मारकर लड़की की हत्या कर दी। मुर्शिदाबाद पुलिस के मुताबिक, दोनों ही वयस्क हैं और लड़की की हत्या करने वाला आरोपी मुस्लिम नहीं है।

क्या है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘The Lost Hindu’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के लव जिहाद का मामला बताते हुए शेयर किया है, जिसमें एक मुस्लिम लड़के ने इसलिए हिंदू लड़की की हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसके धर्म को स्वीकार करने से मना कर दिया था।

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हो पोस्ट का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/sandeep_titan/status/1521376042551627777
https://twitter.com/AryavartiHindu/status/1521404867213934592

पड़ताल

वायरल वीडियो में लड़की पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी बांग्ला भाषा में बोल रहा है, जिससे इस वीडियो के पश्चिम बंगाल से संबंधित होने का संकेत मिलता है। पीड़िता (सुतापा चौधरी/Sutapa Chaudhary) के नाम से न्यूज सर्च करने पर कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर चार मई 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में पूर्व प्रेमी ने सरेआम 21 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी और इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के मामले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला है।’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सुतापा चौधरी बहरामपुर बालिका महाविद्यालय में बीए तीसरे वर्ष की छात्रा थी और सोमवार को उनके कॉलेज के बाहर उनकी हत्या कर दी गई। आरोपी मालदा जिले का रहने वाला 22 वर्षीय सुशांत चौधरी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।’

इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर चार मई 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और प्राथमिक जांच रिपोर्ट बताती है कि आरोपी पीड़िता के साथ संबंध में था। हालांकि, लड़की ने प्रेम संबंध को खत्म कर दिया और वह पढ़ने के लिए बहरामपुर आ गई। दोनों के बीच इसके बाद कई मामलों को लेकर विवाद हुआ और स्थानीय नेताओं की मदद से दोनों के बीच सुलह की कोशिश भी हुई।’

न्यूज 18 बांग्ला के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर तीन मई 2022 को अपलोड किए गए वीडियो बुलेटिन में भी घटना के विजुअल को देखा जा सकता है और रिपोर्ट में आरोपी का नाम सुशांत चौधरी ही बताया गया है।

किसी भी रिपोर्ट में आरोपी और मृतक लड़की के अलग-अलग धर्म से संबंधित होने का जिक्र नहीं है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है, जिसका मुर्शिदाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खंडन करते हुए बताया गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

विश्वास न्यूज ने इस मामले को लेकर मुर्शिदाबाद पुलिस अधीक्षक के सबरी राजकुमार से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। आरोपी मुस्लिम नहीं है और उसका नाम सुशांत चौधरी है।’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले को सांप्रदायिक रंग के साथ शेयर करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया है।’ उन्होंने विश्वास न्यूज के साथ आरोपी के आधार पहचान पत्र को भी साझा किया, जिसमें उसका नाम सुशांत चौधरी लिखा हुआ है और ‘आरोपी और पीड़ित एक ही धर्म से संबंधित हैं।’

वायरल वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर भड़काऊ दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सिरफिरे प्रेमी के युवती की चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देते हुए लव जिहाद का मामला बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

  • Claim Review : इस्लाम कबूलने से मना करने पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक मुस्लिम युवक ने की हिंदू युवती की हत्या
  • Claimed By : FB User- The Lost Hindu
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later