वेटिकन यात्रा के दौरान पोप के परिधान में वायरल हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीर एडिटेड है, जिसे दुष्प्रचार की मंशा के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली के दौरे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उनकी वेटिकन सिटी की यात्रा से संबंधित है।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड निकली, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है। इससे पहले भी उनकी वेटिकन यात्रा को लेकर एडिटेड तस्वीर वायरल हुई थी, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी।
सोशल मीडिया यूजर ‘పింకు గులాబీలు’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”Praise the Lord.”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
रोम में 16वें जी-20 सम्मेलन में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को इटली की राजधानी रोम पहुंचे थे। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रोम पहुंचने की जानकारी को साझा किया था।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली की यात्रा पर थे और इस दौरान रोम में जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को संबोधित करने के बाद वेटिकन सिटी जाकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 30 अक्टूबर 2021 को उनके वेटिकन दौरे के वीडियो को साझा किया गया है।
वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता को जांचने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में न्यूज18.com की वेबसाइट पर 25 दिसंबर 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से पोप फ्रांसिस की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
तस्वीर में पोप फ्रांसिस पारंपरिक धार्मिक परिधान में नजर आ रहे हैं और यह तस्वीर क्रिसमस के मौके की है। तस्वीर को देखकर साफ पता चलता है कि इसे एडिट कर पोप फ्रांसिस की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। नीचे दिए गए कोलाज में इसे साफ-साफ देखा जा सकता है।
हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है वेटिकन सिटी की पीएम मोदी की यात्रा के नाम पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर एडिटेड है। इसे लेकर हमने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और विरोधी दल के लोग पीएम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह का काम करते रहते हैं, क्योंकि उनके पास विरोध के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है।’
इससे पहले भी पीएम मोदी की वेटिकन यात्रा को लेकर दो अलग-अलग एडिटेड तस्वीर वायरल हुई थी, जिसकी पड़ताल को नीचे पढ़ा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को फेसबुक पर करीब 25 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: वेटिकन यात्रा के दौरान पोप के परिधान में वायरल हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीर एडिटेड है, जिसे दुष्प्रचार की मंशा के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।