यूपी के आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की पुरानी तस्वीर को केरल के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह केरल के किसी गर्ल्स इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज की तस्वीर है। तस्वीर में एक प्रांगण में लड़कियों को अबाया (भारत में बुर्का के नाम से प्रचलित) पहने हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रही तस्वीर केरल की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है।
फेसबुक यूजर ‘Ayub Vaghela’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”ये तस्वीर “सऊदी यह किसी इस्लामिक देश” की नही बल्कि #हिदुस्तानकेकेरल के एक #गर्ल्सइंजिनीयर डिगरी कॉलेज की #जहाँकीखवातीन दुनियांवी तालीम के साथ-साथ अपने #आख़िरतकोभीसंवाररहीहैं ..।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल तस्वीर के साथ किए गए दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर bdc-tv.com की वेबसाइट पर 12 नवंबर 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट में लगी मिली।
अबू जफर के द्वारा लिखी गई रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दाऊदपुर में स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज (सुबह की प्रार्थना के दौरान) की है।
कई अन्य वेबसाइट पर हमें यह समान रिपोर्ट इसी तस्वीर और समान बाइलाइन के साथ प्रकाशित मिली, जिससे इसके आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज का होने की पुष्टि होती है।
विश्वास न्यूज ने इस तस्वीर को लेकर पत्रकार अबू जफर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, ‘यह तस्वीर आजमगढ़ के फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। संबंधित रिपोर्ट (प्रकाशित होने के करीब तीन या चार दिन पहले) के लिए नवंबर 2017 में यह तस्वीर ली गई थी।’
वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को गुजरात के वडोदरा का निवासी बताया है।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की तस्वीर को केरल के किसी कॉलेज का बताकर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।