Fact Check: स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए PM मोदी की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दुष्प्रचार
स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को गलत दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Sep 8, 2021 at 04:21 PM
- Updated: Sep 8, 2021 at 04:51 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की अपील से संबंधित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुराने बयान का हवाला देते हुए वायरल हो रहे एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने नाथूराम गोडसे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत और दुष्प्रचार निकला। वायरल हो रही तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदकर सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को गलत दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि दी।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘Abhishek Tiwari’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”नरेंद्र मोदी गोडसे की पूजा करते हुए????”
पड़ताल
वायरल पोस्ट में राजनाथ सिंह के बयान ‘नाथूराम गोडसे की पूजा करने वालों पर कार्रवाई करें राज्य’ का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को साझा किया गया है। न्यूज सर्च में हमें कई वेबसाइट पर ऐसी रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें राजनाथ सिंह के इस बयान का जिक्र है। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर चार मार्च 2016 को प्रकाशित खबर के मुताबिक, ‘केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नाथूराम गोडसे की पूजा करने वालों के खिलाफ राज्य सरकारों को सख्त कदम उठाने की अपील की है।’
इसके बाद हमने वायरल हो रही तस्वीर के साथ किए गए दावे की सत्यता को परखने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट्स पर लगी मिली। आउटलुक इंडिया डॉटकॉम की वेबसाइट पर 28 मई 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
फ्रंटलाइन की वेबसाइट पर 31 मार्च 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट में ऐसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘यह तस्वीर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष की है, जहां हर वर्ष सावरकर की जयंती के मौके पर बीजेपी के नेताओं की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।’ लोकसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, संसद के केंद्रीय कक्ष में कुल 24 स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर लगी हुई है, जिसमें से एक सावरकर की भी है।
वेबसाइट पर मौजूद सूचना के मुताबिक, सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। केंद्रीय कक्ष में लगी उनकी यह तस्वीर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक और स्वातंत्र्यवीर सावरकर सेवा केंद्र की तरफ से दान में दी गई है। अब तक की जांच से यह बात साबित हुई कि जिस तस्वीर को गोडसे का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह वास्तव में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की है।
सर्च में हमें ऐसी कई पुरानी तस्वीरें भी मिली, जिसमें बीजेपी के नेताओं को सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा जा सकता है।
हमने वायरल तस्वीर को कई पत्रकारों के साथ साझा किया। स्वतंत्र पत्रकार अभिषेक रंजन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘तस्वीर में जिस व्यक्ति की तस्वीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वह गोडसे नहीं विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर है।’ वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को कांग्रेस से जुड़ा हुआ बताया है।
निष्कर्ष: स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को गलत दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि उन्होंने नाथूराम गोडसे की मूर्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- Claim Review : नरेंद्र मोदी गोडसे की पूजा करते हुए
- Claimed By : FB User-Abhishek Tiwari
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...