पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भुट्टा खाते हुए तस्वीर को एडिटिंग की मदद से धुंधला कर दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इंदिरा गांधी की यह तस्वीर मशहूर फोटोग्राफर श्रीधर नायडू ने क्लिक की थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें कुछ खाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ब्राह्मण होने के बावजूद वह सी-फूड खा रही हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। उनकी यह तस्वीर भुट्टा खाने के दौरान की है, जिसे मशहूर फोटोग्राफर श्रीधर नायडू ने क्लिक किया था। उनकी इसी तस्वीर को शातिराना तरीके से ब्लर कर दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है। यह फैक्ट चेक किसी व्यक्ति के खान-पान के तौर-तरीकों की जांच से संबंधित न होकर, केवल वायरल तस्वीर की जांच से संबंधित है, जिसे एडिटिंग की मदद से धुंधला कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘श्रीपरशुरामभक्त पं दीपक मालवीय’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”दत्तात्रेय ब्राह्मण राहुल गांधी की दादी #Sea_food का आनंद उठाते हुए !!”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें द हिंदू की वेबसाइट पर 25 सितंबर 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। ‘Veteran photographer Sridhar Naidu dead’हेडलाइन से प्रकाशित रिपोर्ट मशहूर फोटोग्राफर श्रीधर नायडू की मृत्यु से संबंधित है। इस रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर वायरल तस्वीर से मेल खाती है।
तस्वीर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भुट्टा खाते हुए देखा जा सकता है और इस तस्वीर को मशहूर फोटोग्राफर श्रीधर नायडू ने क्लिक किया था। इसी तस्वीर को एडिटिंग की मदद से धुंधला कर इंदिरा गांधी के सीफूड खाने के गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नीचे दिए गए कोलाज में वायरल तस्वीर में एडिटिंग की मदद से की गई छेड़छाड़ और ओरिजिनल तस्वीर के बीच के अंतर को साफ-साफ देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी संजीव सिंह से संपर्क किया। सिंह ने बताया, ‘वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।’
वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल सोशल मीडिया पर मार्च 2014 से सक्रिय है और इस प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री को शेयर किया जाता है।
निष्कर्ष: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भुट्टा खाते हुए तस्वीर को एडिटिंग की मदद से धुंधला कर दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इंदिरा गांधी की यह तस्वीर मशहूर फोटोग्राफर श्रीधर नायडू ने क्लिक की थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।