नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे पी नड्डा को तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। जे पी नड्डा के साथ नजर आ रहे शुभेंदु अधिकारी की तस्वीर फर्जी है। एक पुरानी तस्वीर को एडिट कर जे पी नड्डा के साथ शुभेंदु अधिकारी को दिखाया गया है।
फेसबुक यूजर ‘Abhijit Koley’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”পিসি মনির মনটা ভেঙে গেলো… শুভেন্দু বাবু চলে এলো।”
तस्वीर में बीजेपी के प्रेसिडेंट जे पी नड्डा को शुभेंदु अधिकारी को गुलदस्ता देते हुए देखा जा सकता है, वहीं शुभेंदु अधिकारी के गले में बीजेपी का अंगवस्त्र नजर आ रहा है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। ‘प्रभात खबर’ में सात दिसंबर को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के अगले कदम को लेकर जारी कयासबाजी के बीच राजनीतिक रूप से प्रभावशाली उनके परिवार ने सोमवार को उनके गढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली का बहिष्कार किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘धन की थैली’ का इस्तेमाल कर उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है।’
हमारे सहयोगी ‘दैनिक जागरण’ के बंगाल के ब्यूरो चीफ जे के वाजपेयी ने भी इस दावे का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘शुभेंदु अधिकारी अभी बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं।’
इसके बाद हमने वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वह वास्तविक तस्वीर मिली, जिसे शुभेंदु अधिकारी के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
वास्तव में यह तस्वीर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की है। NDTV.com पर 11 मार्च को प्रकाशित रिपोर्ट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक सिंधिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए। इसी तस्वीर में सिंधिया के चेहरे को एडिट कर वहां शुभेंदु अधिकारी का चेहरा जोड़ दिया गया है और इसी एडिटेड तस्वीर को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
हिंदी न्यूज चैनल ‘आज तक’ के यू-ट्यूब चैनल पर 11 मार्च को अपलोड किए गए वीडियो बुलेटिन में भी इस तस्वीर को देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर एक विचारधारा विशेष से प्रेरित हैं और उनकी प्रोफाइल से उसी से संबंधित पोस्ट्स की भरमार है।
इससे पहले भी इस तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था, जिसकी पड़ताल को विश्वास न्यूज पर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की खबर झूठी है। इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।