2021 में एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए जो जो बयान दिया था, उसे करौली और जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा के बाद का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण का कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि (देश में) माहौल हिंदुत्व का बन गया है और हम भी घबरा गए हैं कि लोग हमें वोट नहीं देंगे। गहलोत का यह बयान ऐसे समय में वायरल हो रहा है, जब राजस्थान में करौली के बाद जोधपुर शहर भी दंगों की चपेट में है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गहलोत का यह बयान इन दंगों के बाद का है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। मुख्यमंत्री गहलोत का यह बयान साल 2021 का है, जब उन्होंने एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस पर राजस्थान एनएसयूआई कार्यालय पर आयोजित समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए बीजेपी और उसकी विचारधारा पर निशाना साधा था।
फेसबुक यूजर ‘Rs Bhati’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”माहौल हिंदुत्व का बन गया है हम भी घबरा गये है …….मुख्यमंत्री जी के मुँह से सुनकर कलेजा ठंडा हुआ…भगवा भारी है भगवामय राजस्थान 🚩🙏🏻🙏🏻जयश्रीराम ।”
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब दो लाख व्यूज मिल चुके हैं। कई अन्य यूजर्स ने इसी वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर अनगिनत यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ हालिया संदर्भ में शेयर किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को हाल का बताते हुए समान संदर्भ में साझा किया है।
राजस्थान के करौली के बाद जोधपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई चैनलों से बातचीत में अपनी सरकार का पक्ष रखते हुए अब तक की गई कार्रवाई के बारे में बताया।
इनमें से किसी भी चैनल के साथ की गई बातचीत में वह बयान नहीं मिला, जिसे वायरल वीडियो में सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में कहे गए शब्दों को की-वर्ड बनाकर सर्च करने पर हिंदुस्तान की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे बयान का जिक्र है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस पर राजस्थान एनएसयूआई कार्यालय पर आयोजित समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भाजपा और आरएसएस वाले खाली हिन्दुत्व की बात करते हैं। तो माहौल हिन्दुत्व का बन गया है तो हम भी घबरा गये हैं। वोट देंगे ही नहीं हमें लोग। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।’
यू-ट्यूब सर्च में हमें इस संबोधन का पूरा वीडियो भी मिला, जिसमें वायरल हो रहे वीडियो क्लिप को पूरे संदर्भ में देखा और सुना जा सकता है।
MTTV इंडिया के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक NSUI के 51वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑलनाइन संबोधित किया और इस दौरान (27.04 मिनट के फ्रेम) उन्होंने कहा, ‘जो कांग्रेस से जुड़ गए हैं वह संविधान का पालन करते हैं, उसमें लोकतंत्र भी आता है, समाजवाद भी आता है और धर्मनिरपेक्षता भी आती है……और ये बीजेपी आरएसएस वाले खाली हिंदुत्व की बात करते हैं। माहौल हिंदुत्व का बन गया है तो हम भी घबरा गए हैं कि वोट देंगे नहीं लोग….घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और हमें दबंग होकर हमारी विचारधारा पर चलना है।’
स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो अशोक गहलोत के 2021 में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित कर दिए गए भाषण का एक अंश है, जिसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर हमने जोधपुर के स्थानीय पत्रकार रंजन दवे से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि उनका यह बयान पिछले साल का है।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब चार हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि 2021 में एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए जो बयान दिया था, उसे करौली और जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा के बाद का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।