राहुल गांधी के मणिपुर में दिए गए चुनावी भाषण के एक अंश को एडिट कर गलत दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मणिपुर समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राहुल गांधी को भाषण देते हुए देखा और सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने जनसभा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बारिश की वजह से उन्हें कष्ट उठाना पड़ा और इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं। वीडियो को जिस तरह से शेयर किया जा रहा है कि उससे यह प्रतीत हो रहा है कि राहुल गांधी ने लोगों को बारिश की वजह से हुए मुश्किलों के लिए उनका धन्यवाद दिया।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो राहुल गांधी के मणिपुर की रैली में दिए गए भाषण का एक अंश है, जिसे संदर्भ से अलग कर दुष्प्रचार की मंशा के साथ उसके एक हिस्से को शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Ashish Mehta’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज बारिश थी, आपको कष्ट हुआ उसके लिये धन्यवाद – राहुल 😃😃।”’
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
10 सेकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”आज बारिश थी…आपको कष्ट भी हुआ होगा, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
साफ लग रहा है कि यह किसी भाषण का अंश है, जिसे पूरा देखे और सुने बिना किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सकता है। इसलिए हमने सर्च की मदद की। सर्च में हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 21 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जो मणिपुर में उनकी सभा से संबंधित है।
1 घंटा 5 मिनट 3 सेकेंड के इस वीडियो में 1.04.38 सेकेंड के फ्रेम में राहुल गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है, ”आप यहां दूर दूर से आए…मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं। आज बारिश थी…आपको कष्ट भी हुआ होगा…इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।”
स्पष्ट है कि राहुल गांधी मणिपुर की उनकी जनसभा में बारिश के बावजूद लोगों के पहुंचने पर उन्हें उनका आभार जताते हुए धन्यवाद दे रहे थे। उनके इसी बयान के एक अंश को एडिटिंग की मदद से अलग कर ऐसे पेश किया गया, मानो उन्होंने यह कहा हो, ‘बारिश की वजह से आपको कष्ट हुआ और उसके लिए धन्यवाद।’
गौरतलब है कि मणिपुर में विधानसभा चुनाव दो चरण में कराए जाने हैं।
मणिपुर में पहले चरण के लिए अब 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले यहां पहले चरण का मतदान 27 फरवरी को होना था। इसके अलावा मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान की तारीख को 03 मार्च से बदलकर पांच मार्च कर दिया गया है।
वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा, ‘वीडियो एडिटेड है और साफ पता चल रहा है कि बीजेपी आईटी सेल द्वारा एक प्रयास है, जो कि फ्लॉप हो गया है। बीजेपी करोड़ों रुपये राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार में खर्च कर देती है।’
इससे पहले भी राहुल गांधी का एक वीडियो समान तरीके से एडिट कर वायरल किया गया था और दावा किया गया था वह विदेश में बसने की बात कह रहे हैं। विश्वास न्यूज की जांच में यह वीडियो भी एडिटेड और फर्जी साबित हुआ था।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: राहुल गांधी के मणिपुर में दिए गए चुनावी भाषण के एक अंश को एडिट कर गलत दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है। राहुल गांधी ने बारिश के बावजूद उनकी सभा में पहुंचे लोगों का आभार जताया था और उनके इसी बयान के एक अंश को ऐसे शेयर किया गया, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने लोगों को कष्ट होने के कारण उनका धन्यवाद किया।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।