Fact Check: अखिलेश यादव का अधूरा बयान भ्रामक दावे के साथ हो रहा वायरल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अधूरे बयान को वायरल कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे के सवाल पर यह बयान दिया था। बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश की जनता को इंतजार होगा कि कब बुलडोजर लखीमपुर पहुंचेगा।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Dec 21, 2021 at 04:27 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स 20 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कह रहे हैं, हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी हर अपराधी पर, हर माफिया पर और इस तरह की घटनाओं पर, जो दोषी होते हैं, उन पर बुलडोजर चलाते हैं। उत्तर प्रदेश के जो मुख्यमंत्री हैं, उनका काम करने का तरीका ही यही है। जो भी अपराधी हैं, उनके उपर घरों पर बुलडोजर चलाते हैं। वीडियो में आज तक की रिपोर्टर उनसे सवाल पूछती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में सपा की विजय यात्रा के होर्डिंग दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अब अखिलेश यादव भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के काम करने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वीडियो के साथ किए गए दावे को भ्रामक पाया। वीडियो में अखिलेश यादव का अधूरा बयान दिखाया गया है। उन्होंने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे के सवाल पर यह बयान दिया था। बाद में अखिलेश यादव ने यह भी कहा है, इंतजार होगा उत्तर प्रदेश की जनता को बुलडोजर कब लखीमपुर पहुंचेगा।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Chandan Arya ने 16 दिसंबर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा,
अब अखिलेश भी मान रहे हैं योगी जी के काम करने के तरीके का लोहा
तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए!
फेसबुक पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को पोस्ट करके ऐसा ही दावा किया।
पड़ताल
दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले आज तक के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को सर्च किया। इसमें हमें 5 दिन पहले अपलोड एक वीडियो मिला। 41.50 मिनट के इस वीडियो का टाइटल है, UP Election: राम भरोसे! काम भरोसे? | Dangal With Chitra Tripathi | Akhilesh Yadav Interview | Debate
इसमें 4 मिनट के बाद आज तक की रिपोर्टर ने अखिलेश यादव से गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर सवाल किया। इस पर अखिलेश बोले, भाजपा और उनकी सरकार को अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करना चाहिए। हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी हर अपराधी पर, हर माफिया पर और इस तरह की घटनाओं पर, जो दोषी होते हैं, उन पर बुलडोजर चलाते हैं। उत्तर प्रदेश के जो मुख्यमंत्री हैं, उनका काम करने का तरीका ही यही है। जो भी अपराधी हैं, उनके उपर घरों पर बुलडोजर चलाते हैं। इंतजार होगा उत्तर प्रदेश की जनता को बुलडोजर कब लखीमपुर पहुंचेगा।
इस बारे में सपा के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी का कहना है, विरोधी दल इस तरह की फर्जी खबरें वायरल कर रहे हैं।
वीडियो के अधूरे हिस्से को वायरल कर भ्रामक दावा करने वाले Chandan Arya की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। वह गोरखपुर में रहते हैं और एक राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित हैं।
निष्कर्ष: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अधूरे बयान को वायरल कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे के सवाल पर यह बयान दिया था। बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश की जनता को इंतजार होगा कि कब बुलडोजर लखीमपुर पहुंचेगा।
- Claim Review : Claim: अखिलेश यादव ने की मुख्यमंत्री योगी की तारीफ
- Claimed By : FB User- Chandan Arya
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...