X
X

Fact Check : अखिलेश यादव ने नहीं किया अयोध्या का नाम बदलने का वादा, गलत दावा हुआ वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को गलत पाया है। अखिलेश यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सीएम योगी का बयान अखिलेश के नाम से वायरल हो रहा है।

  • By: Pragya Shukla
  • Published: Nov 30, 2021 at 06:02 PM
  • Updated: Feb 18, 2022 at 11:35 AM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एक न्‍यूज चैनल का कथित स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट पर लिखा हुआ है। ब्रेकिंग न्यूज- अयोध्या का नाम बदल देंगे अखिलेश। इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आते ही अयोध्या का नाम बदल देंगे। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को गलत पाया है। अखिलेश यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सीएम योगी का बयान अखिलेश के नाम से वायरल हो रहा है।

क्या है वायरल दावा?

फेसबुक यूजर Vinu Jatt Dindwal ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “यह अयोध्या का नाम क्या बदलेगा हम कट्टर हिंदू इसका नाम ही बदल देंगे। नाम होगा अक्ल लेस उर्फ टेड़ी नाक।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। पोस्‍ट के आर्काइव्‍ड वर्जन को यहां देखें। ट्विटर पर भी इस दावे को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं।

https://twitter.com/Chatterj1Asking/status/1464660498822021125

पड़ताल –

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। फिर हमने अखिलेश यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें यहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। सर्च के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा 3 मिनट 7 सेकेंड का एक वीडियो मिला। वीडियो को पूरा देखने के बाद हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट इस वीडियो से ही लिया गया है। वीडियो के शुरुआती 17 सेकेंड में इस वायरल स्क्रनीशॉट की टेम्पलेट को चलता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में एंकर बोलती हुई नजर आती है कि सीएम योगी का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला। कहा – अगर अखिलेश यादव सत्ता में वापस आए तो वो अयोध्या और प्रयागराज का नाम बदल देगें। फिर ये टेम्पलेट चलती हुई नजर आती है।

अधिक जानकारी के लिए हमने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। अखिलेश यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। गलत दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी द्वारा ये फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं। हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं, ना कि नाम बदलने में, अगर हम सत्ता में वापसी करेंगे तो हम फिर से काम करेंगे, ना कि नाम बदलेंगे।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि फेसबुक यूजर Vinu Jatt Dindwal एक विचारधारा से प्रभावित है और राजस्थान के रहने वाले हैं। Vinu Jatt Dindwal का फेसबुक अकाउंट साल 2018 से सक्रिय है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को गलत पाया है। अखिलेश यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सीएम योगी का बयान अखिलेश के नाम से वायरल हो रहा है।

  • Claim Review : यह अयोध्या का नाम क्या बदलेगा हम कट्टर हिंदू इसका नाम ही बदल देंगे। नाम होगा अक्ल लेस उर्फ टेड़ी नाक।
  • Claimed By : Vinu Jatt Dindwal
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later