Fact Check : G20 सम्मेलन में आए राष्ट्राध्यक्ष के वीडियो को राम मंदिर का बताकर किया जा रहा वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो साल 2023 में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए अतिथियों के वीडियो को एडिट कर राम मंदिर से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राम मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जोड़ते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्लेन से उतरते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो सहित कई अन्य नेताओं को देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह राम मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का वीडियो है।  

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। साल 2023 में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए राष्ट्राध्यक्षों के वीडियो को एडिट कर राम मंदिर से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है। 

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर मानविक पासवान ने 21 जनवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर किया है। कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा गया है, “राम मंदिर अयोध्या 22 जनवरी 2024 को शामिल होने वाले अतिथि।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि वीडियो में नजर आ रहे अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति राम मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। 

न्यूज सर्च में हमें दैनिक जागरण और एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली। 22 जनवरी को प्रकाशित इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में  नेताओं, खिलाड़ियों, फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 7 हजार लोगों को बुलाया गया था। रिपोर्ट्स में कार्यक्रम में बुलाई गई बड़ी-बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है। लेकिन हमें यहां पर वीडियो में नजर आ रहे किसी नेता का नाम नहीं मिला। 

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमने पाया कि वीडियो साल 2023 में भारत में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन का है। जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए नेताओं के वीडियो को एडिट कर अब राम मंदिर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। 

हमें कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का वीडियो जी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2023 को अपलोड हुआ मिला। वीडियो को जी 20 शिखर सम्मेलन का बताया गया है। वहीं, हमें जो बाइडेन का वायरल वीडियो एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2023 को अपलोड मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो साल 2023 का है। जब वो भारत में चल रहे जी 20  शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी के जी 20 में शामिल होने का वीडियो हमें WION के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2023  को अपलोड हुआ मिला। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का वीडियो हमें इंडिया टुडे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर  8 सितंबर 2023   को ही अपलोड हुआ मिला। यहां पर भी वीडियो को जी20 शिखर सम्मेलन का बताया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के जी 20 में शामिल होने का वीडियो हमें एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2023 को अपलोड मिला।

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन,चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग, इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के शिखर सम्मेलन में शामिल होने का वीडियो हमें डीडी न्यूज और एएनआई पर 8 सितंबर 2023  को अपलोड हुआ मिला। 

अधिक जानकारी के लिए अयोध्या दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी रमा शरण अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने दावे को फेक और फर्जी बताया है। 

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 538 लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो साल 2023 में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए राष्ट्राध्यक्षों के वीडियो को एडिट कर राम मंदिर से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट