विश्वास न्यूज की पड़ताल में आदित्य ठाकरे से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट फर्जी निकली। टीवी 9 भारतवर्ष की ब्रेकिंग प्लेट से छेड़छाड़ करके यह पोस्ट बनाई गई।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे को लेकर सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में यूजर कह रहे हैं कि आदित्य ठाकरे एचआईवी पॉजिटिव हो गए हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि एक न्यूज चैनल की ब्रेकिंग प्लेट से छेड़छाड़ करके फर्जी पोस्ट वायरल की जा रही है। टीवी 9 भारतवर्ष की ओरिजनल ब्रेकिंग प्लेट में आदित्य ठाकरे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर थी। इसी प्लेट से कोरोना शब्द हटाकर HIV/AIDS शब्द जोड़ कर वायरल किया गया।
फेसबुक यूजर ने 21 मार्च को फर्जी पोस्ट अपलोड किया। इसके ऊपर लिखा था : ‘सीएम उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे HIV/AIDS पॉजिटिव’
पोस्ट के साथ लिखा गया : ‘हमने तो कोरोना + सुना था ओ तेरी, पेंग्विन को नेहरू वाली बीमारी हो गई है…? गठबंधन की सरकार में ये बीमारी होना आम बात है, सभी को खुश करने के चक्कर में ये होता ही है’
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल पोस्ट को ध्यान से देखा। यह टीवी9 भारतवर्ष न्यूज चैनल की ब्रेकिंग प्लेट थी। इसके बाद हमने इसके ऊपर लिखे कंटेंट को यूट्यूब पर अपलोड करके सर्च किया।
सर्च के परिणाम से हम सीधे चैनल की उस न्यूज तक पहुंच गए, जहां बताया गया कि सीएम उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पूरी खबर को आप यहां देख सकते हैं।
पड़ताल के दौरान हमें आदित्य ठाकरे का एक ट्वीट भी मिला। इसे 20 मार्च को किया गया। इसमें उन्होंने बताया कि वे कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘कोविड के हल्के लक्षण होने के बाद मैंने अपनी जांच कराई और पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं हर उस व्यक्ति से अपनी जांच कराने का आग्रह कर रहा हूं,जो मेरे संपर्क में आए थे। मैं हर किसी से यह समझने का आग्रह कर रहा हूं कि खुद की निगरानी अत्यंत जरूरी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कीजिए और सुरक्षित रहिए।’
जांच के दौरान हमें जागरण डॉट कॉम पर भी एक खबर मिली। इसमें आदित्य ठाकरे के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई। यह खबर यहां पढ़ें।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने टीवी 9 भारतवर्ष के ऑफिस में संपर्क किया। चैनल के एक सीनियर एडिटर ने बताया कि आदित्य ठाकरे वाली पोस्ट फेक है।
वायरल तस्वीर के ऊपर हमें @OfficeOfSID लिखा हुआ नजर आया। इस नाम का जब हमने ट्विटर हैंडल सर्च किया तो हमें पता चला कि इस अकाउंट को ट्विटर ने अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, क्योंकि इस हैंडल ने मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन किया। इसे आप नीचे देख सकते हैं।
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि जयभगवान त्यागी नाम का यह फेसबुक यूजर दिल्ली का रहने वाला है। हमें पता चला कि इस अकाउंट से एक खास विचारधारा से जुड़ी पोस्ट ज्यादा की जाती है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में आदित्य ठाकरे से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट फर्जी निकली। टीवी 9 भारतवर्ष की ब्रेकिंग प्लेट से छेड़छाड़ करके यह पोस्ट बनाई गई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।