विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल तस्वीर में दिख रहा शख्स राहुल गांधी नहीं, बल्कि हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोर्नन है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम से एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक शख्स एक महिला को गोद में उठाए हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर राहुल गांधी के काठमांडू दौरे की है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। तस्वीर में दिख रहे शख्स राहुल गांधी नहीं, बल्कि हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोर्नन है। वायरल तस्वीर 2018 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स….’ से ली गई है।
फेसबुक यूजर ‘श्रवण परमार’ ने 4 मई को वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा : ‘पप्पू कल रात काठमांडू में..’
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इस तस्वीर को मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट में लिखी गई बातों को हूबहू लिखा गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल किया। तस्वीर को इस टूल में अपलोड करके सर्च करने पर हमें कई रिपोर्ट्स मिली। ‘एंटरटेनमेंट वीकली’ वेबसाइट में 9 फरवरी 2018 को पब्लिश एक खबर में वायरल तस्वीर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में अभिनेता जेमी डोर्नन और अभिनेत्री डकोटा जॉनसन मुख्य किरदार में थे। वायरल तस्वीर इन्हीं दोनों कलाकारों की है। यहां क्लिक करके संबंधित रिपोर्ट को पढ़ा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने संबंधित कीवर्ड की सहायता से गूगल ओपन सर्च किया। जहां हमें @Fiftyshades नाम के ट्विटर अकाउंट पर 5 मई 2018 को वायरल तस्वीर से जुड़ा वीडियो अपलोडेड मिला। जिसमें लिखा था, “Mr. & Mrs. Grey will see you in 3 Days! #FiftyShadesFreed Unrated”
पड़ताल के अगले चरण में हमने अभिनेता जेमी डोर्नन के बारे में सर्च करना शुरू किया। IMDb पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता जेमी डोर्नन का जन्म उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में हुआ है। हमने राहुल गांधी और जेमी डोर्नन के तस्वीरों को ध्यान से देखा और दोनों के तस्वीरों को कोलाज के माध्यम से समझने की कोशिश की।
वायरल तस्वीर को लेकर विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, मुंबई की एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट स्मिता श्रीवास्तव को संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल तस्वीर राहुल गांधी की नहीं है, बल्कि हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोर्नन की है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने तस्वीर को फर्जी दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। फेसबुक यूजर श्रवण परमार उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है। फेसबुक उनके 194 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल तस्वीर में दिख रहा शख्स राहुल गांधी नहीं, बल्कि हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोर्नन है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।