Fact Check: अबू धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर को सऊदी अरब का बताते हुए किया जा रहा भ्रामक दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज ने जब इस वीडियो की जांच की, तो हमने पाया कि यह वीडियो सऊदी अरब में नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में बन रहे मंदिर का है। अब इसी वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Umam Noor
- Published: May 14, 2022 at 10:58 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मंदिर का एनिमेटेड वीडियो देखा जा सकता है। यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो सऊदी अरब में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का है। विश्वास न्यूज ने जब इस वीडियो की जांच की, तो हमने पाया कि यह वीडियो सऊदी अरब में नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में बन रहे मंदिर का है। अब इसी वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “सऊदी अरब का हिन्दू मंदिर”।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी जांच को शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ़्रेम निकाले और गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। सर्च करने पर हमें अमीरात अल-यौम नाम की वेबसाइट पर वायरल वीडियो के मंदिर से जुड़ी एक खबर मिली। 21 अप्रैल, 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, दुबई और अबू धाबी के बीच हाईवे पर 55,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करते हुए, पहले हिंदू मंदिर का फाउंडेशन कल संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में रखा गया था। यह मंदिर अबू मुरेखा क्षेत्र में बनेगा और संयुक्त अरब अमीरात में दस लाख से अधिक हिंदुओं की सेवा करेगा। शिलान्यास समारोह के दौरान, अबू धाबी में सामुदायिक विकास के प्रमुख डॉ. मुगीर अल-खली ने मंदिर निर्माण संगठन (बीएएसपी) के आध्यात्मिक प्रमुख महंत स्वामी महाराज और देश में भारतीय राजदूत नोदीप सिंह के अलावा, देश में कई नेताओं, अधिकारियों और हिंदू समुदाय के हजारों लोगों की मौजूदगी में कहा कि अबू धाबी में इस हिंदू मंदिर की आधारशिला रखना संयुक्त अरब अमीरात और भारत गणराज्य के बीच संबंधों की गहराई को दर्शाता है। पूरी कहानी रिपोर्ट पढ़ी जा सकती है।
आगे की खोज में हमें स्काई न्यूज अरबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के मंदिर के बारे में एक वीडियो मिला। यहां 22 अप्रैल, 2019 को अपलोड की गई खबर के मुताबिक, पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला अबू धाबी में रखी गई। समारोह से जुडी खबर को वीडियो में देखा जा सकता है।
हमें ‘बीएपीएस’ जो अबू धाबी में इस मंदिर का निर्माण कर रहा है, उसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ वायरल वीडियो का एक बड़ा वर्जन मिला। यह वीडियो 23 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया है।
वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने यूएई में अल-ऐन अखबार के एडिटर इन चीफ अहमद सईद से संपर्क किया और वायरल वीडियो को उसके साथ शेयर किया। उन्होंने पुष्टि की कि यह मंदिर अबू धाबी और दुबई के बीच स्थित होगा और यह अभी भी निर्माणाधीन है।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस पोस्ट को ‘Lord Krishna’ नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है और इसे बांग्लादेश से चलाया जाता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जब इस वीडियो की जांच की, तो हमने पाया कि यह वीडियो सऊदी अरब में नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में बन रहे मंदिर का है। अब इसी वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : सऊदी अरब का हिन्दू मंदिर
- Claimed By : Lord Krishna
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...