X
X

Fact Check: पाकिस्तान स्थित मंदिर में मूर्तियों को तोड़े जाने की घटना का वीडियो बंगाल के नाम पर वायरल

पाकिस्तान के रहीम यार खान प्रांत में स्थित हिंदू मंदिर में किए गए तोड़-फोड़ के वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Aug 8, 2021 at 01:12 PM
  • Updated: Aug 8, 2021 at 06:06 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोगों को मंदिर में तोड़-फोड़ करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय की बस्ती के नजदीक का हिंदू मंदिर है, जिसमें तोड़-फोड़ की गई है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी निकला। वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान के रहीम यार खान जिले में स्थित हिंदू मंदिर में हुई तोड़-फोड़ का है, जिसे पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिमों के मंदिर में तोड़-फोड़ किए जाने के गलत और सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘CP Sharma’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय की बस्ती के नजदीक का हिंदू मंदिर ,पश्चिम बंगाल, भारतSir #PMOIndia #AmitShah #RajnathSingh ऐश तो है नही की यह मंदिर किसी मुस्लिम देश मे है यह भारत मे ही कही है लेकिन इन सब पर अभज तक कोई कार्यवाही नही कर रहा… मेरा हाथ जोड़कर सभी से निवेदन है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो ओर #YogiAdityanath जी के पास पहोंच जाए.. वरना आज मन्दिरो में हो रहा है वो काल खुले आम होगा आम जनता के साथ होगा, ओर उन रोहिग्या आंतकवाद को रोकना बहुत जरूरी है. कुछ गोर करो मेरे देश के नेता लोग Narendra Modi सिर्फ मन्दिर को बनाना ही विजय नही है जो पुराने मन्दिर है उनकी सुरक्षा देने भी जरूरी अगर कल को राम मंदिर बनने के बाद कोई समुदाय स्पेशल उसे थोड़ देता है फिर क्या करोगे।”

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

जांच

इन-विड टूल की मदद से मिले की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट पर पांच अगस्त 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में लगी मिली।

पाकिस्तान अखबर डॉन की वेबसाइट पर पांच अगस्त 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘उपद्रवियों ने रहीम यार खान जिले के भोंग नगर में स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और तबाही मचाई और सुक्कुर-मुल्तान मोटरवे रास्ते को जाम कर दिया।’

पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के मुख्य संरक्षक डॉ. रमेश वांकवानी ने अपनी प्रोफाइल से चार अगस्त को इस मामले का वीडियो ट्वीट कर घटना की जानकारी दी थी।

न्यूज सर्च में हमें ‘Republic World’ के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर पांच अगस्त को अपलोड किया गया वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एजेंसी के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर कट्टरपंथियों की अगुवाई में हजारों लोगों ने हमला कर दिया। रहीम यार खान जिले के इस भव्य गणेश मंदिर में घुसकर उन्मादी कट्टरपंथियों ने सभी मूर्तियों को तोड़ डाला। मंदिर के बड़े हिस्से में आग लगा दी। यही नहीं हालात बेकाबू होने के बाद सेना तैनात कर दी गई है। पाक सुप्रीम कोर्ट ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है और पंजाब प्रांत के अधिकारियों को तलब किया है। यही नहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।’

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 6 अगस्त 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट

वायरल वीडियो को बंगाल का बताए जाने के दावे का खंडन करते हुए हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के कोलकाता ब्यूरो चीफ जे के वाजपेयी ने कहा, ‘यह बंगाल का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।’

सोशल मीडिया सर्च में हमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का भी ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने इस घटना की आलोचना करते हुए स्थानीय प्रशासन को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और पुलिसिया लापरवाही के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सरकार की तरफ से मंदिर को ठीक कराए जाने की भी घोषणा की।

वायरल वीडियो को गलत और सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को फेसबुक पर करीब 500 से अधिक लोग फॉलो करते हैं। अपनी प्रोफाइल में उन्होंने स्वयं को लेखक बताया है।

निष्कर्ष: पाकिस्तान के रहीम यार खान प्रांत में स्थित हिंदू मंदिर में किए गए तोड़-फोड़ के वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिम ने की हिंदू मंदिर में तोड़ फोड़
  • Claimed By : FB User- CP Sharma
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later