Fact Check: लाइट शो का यह वीडियो इस्तांबुल के गलाटा टावर का है, जोधपुर का बताकर गलत दावे से किया जा रहा है वायरल

जोधपुर के उम्मेद पैलेस भवन पर होने वाले लाइट शो के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो तुर्की के इस्तांबुल स्थित गलाटा टावर पर होने वाले लाइट शो का है। तुर्की के इसी वीडियो को जोधपुर का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में किलेनुमा संरचना पर लाइट शो के दृश्यों को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस लाइट शो में नजर आ रहा किला राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मेद पैलेस किला है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो तुर्की के शहर इस्तांबुल में स्थित गलाटा टावर का है, जिसे जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस का बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”यह जोधपुर का उमेद पैलेस किला है इसकी लाइटिंग देखिए लगेगा जैसे गुंबद गिर रहा है इसे देखने का किराया ₹3000”

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर हमें यह वीडियो ‘Travel Inn Tour – TravelInnTour.com-‘ नामक यू-ट्यूब चैनल पर मिला।

कई अन्य यूट्यूब चैनल पर भी लाइट शो के इस वीडियो को अपलोड किया गया है, जिसमें इसे तुर्की के इस्तांबुल के गलाटा टावर का बताया गया है।

3 जून 2018 को अपलोड किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, लाइट शो का यह नजारा तुर्की के इस्तांबुल स्थित गलाटा टावर का है। गूगल सर्च में हमें गलाटा टावर की कई अन्य तस्वीरें भी मिली, जिसमें नजर आ रहा टावर, वायरल वीडियो में नजर आ रहे टावर से मेल खाता है।

अब तक की पड़ताल से यह स्पष्ट है कि लाइट शो के जिस वीडियो को जोधपुर के उम्मेद पैलेस भवन का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह तुर्की के इस्तांबुल स्थित गलाटा टावर का है।

वायरल वीडियो को हमने जोधपुर के स्थानीय पत्रकार रंजन दवे के साथ साझा किया है। उन्होंने कहा, ‘वीडियो में नजर आ रहा टावर जोधपुर का नहीं है।’

सोशल मीडिया पर यह वीडियो पहले भी समान दावे के साथ वायरल होता रहा है, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है। वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 1100 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: जोधपुर के उम्मेद पैलेस भवन पर होने वाले लाइट शो के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो तुर्की के इस्तांबुल स्थित गलाटा टावर पर होने वाले लाइट शो का है। तुर्की के इसी वीडियो को जोधपुर का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट