कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अशोक नगर में एक गैंगस्टर की हत्या के वीडियो को त्रिपुरा का बताकर गलत और सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी तस्वीरों को साझा किया जा रहा है, जिसका त्रिपुरा की किसी भी घटना से कोई लेना-देना नहीं है। इन तस्वीरों को साझा किए जाने का मकसद सांप्रदायिक तनाव और वैमनस्य को भड़काना है। इसी संदर्भ में वायरल हो रही दो तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह त्रिपुरा में हुई मुस्लिम की हत्या से संबंधित है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने वाले साबित हुआ। वायरल हो रहा वीडियो कर्नाटक के बेंगलुरु में एक अपराधी की हत्या की घटना से संबंधित है, जिसे सांप्रदायिक रंग देकर त्रिपुरा के नाम से वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Ismail Yen Are’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे त्रिपुरा में हुई मुस्लिम की हत्या की घटना से संबंधित बताया है।
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते दावे के साथ त्रिपुरा का बताकर शेयर किया है।
वायरल वीडियो में कुछ लोगों को निर्ममतापूर्वक एक व्यक्ति की हत्या करते हुए देखा जा सकता है। इनविड टूल की मदद से मिले की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें etvbharat.com/kannada की वेबसाइट पर कन्नड़ भाषा में 26 अप्रैल 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर, वायरल वीडियो के दृश्य से मेल खाता है। दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘बेंगलुरु के अशोक नगर में गैंगस्टर रविरमन की हत्या कर दी गई। घटना को सात लोगों ने अंजाम दिया, जिसमें से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अपराधी दिनेश को गिरफ्तार किया है, जो मामले का मुख्य आरोपी है।’
रिपोर्ट में इस्तेमाल किया गया वीडियो वही है, जो त्रिपुरा के नाम से सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हो रहा है। न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिससे इसकी पुष्टि होती है। द हिंदू की वेबसाइट पर 22 अप्रैल 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी इस घटना का जिक्र है।
पड़ताल के इस चरण से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो बेंगलुरु के अशोक नगर में एक गैंगस्टर की हत्या से संबंधित है, जिसे त्रिपुरा का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वीडियो को लेकर हमने त्रिपुरा के स्थानीय चैनल टाइम 8 के अभिजीत नाथ से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो त्रिपुरा में किसी घटना से संबंधित नहीं है।
गौरतलब है कि त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद त्रिपुरा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो अपील में लोगों से फेसबुक और ट्विटर पर किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गई है। हालांकि, इसके बावजूद सोशल मीडिया पर भ्रामक या गलत दावे के साथ वीडियो और तस्वीरों को साझा किए जाने की प्रवृत्ति में कमी नहीं आई है।
निष्कर्ष: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अशोक नगर में एक गैंगस्टर की हत्या के वीडियो को त्रिपुरा का बताकर गलत और सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।