न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान खालिस्तान समर्थकों के तिरंगा का अपमान किए जाने की घटना के वीडियो को छत्तीसगढ़ में किसानों के आंदोलन से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खालिस्तानी झंडे के साथ प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को तिरंगा का अपमान करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा कि छत्तीसगढ़ में आंदोलन कर रहे किसानों ने तिरंगा का अपमान करते हुए उसे फाड़ दिया।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो न्यूयॉर्क में खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन से संबंधित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र भवन के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तिरंगा का अपमान किया था। इसी वीडियो को भारत में किसान आंदोलन से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
ट्विटर यूजर ‘Megh Updates’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए इसे छत्तीसगढ़ का बताया है।
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर करते हुए इसे भारत में जारी किसान आंदोलन से संबंधित बताया है।
फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को भारत में जारी किसान आंदोलन का बताते हुए साझा किया है।
वायरल हो रहे वीडियो की पृष्ठभूमि में खालिस्तान के झंडे को देखा जा सकता है। साथ ही वीडियो में नजर आ रहे लोगों को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। ‘Khalistani India Flag’ कीवर्ड से सर्च करने पर हमें सोशल मीडिया पर एनआरआई हेराल्ड नामक ट्विटर हैंडल से तीन अक्टूबर को ट्वीट किया गया वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से मेल खाता है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने अपने प्रदर्शन के दौरान तिरंगा का अपमान किया था।
न्यूज सर्च में मिली रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होती है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की 25 सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के भवन के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने खालिस्तान के झंडे के साथ प्रदर्शन किया था।’
वहां हुए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों को देखने के लिए हमने एक बार फिर से न्यूज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें kdhnews.com की वेबसाइट पर 25 सितंबर 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में हमें खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन की कई तस्वीरें मिली। इन तस्वीरों में वह दोनों व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें वायरल वीडियो में तिरंगा को फाड़ते हुए देखा जा सकता है।
अब तक की पड़ताल से यह स्पष्ट है कि तिरंगा के अपमान का वीडियो न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन से संबंधित है, जहां खालिस्तान समर्थकों ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था।
छत्तीसगढ़ में ऐसी किसी मिलती-जुलती घटना के बारे में जानकारी के लिए हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के रायपुर के संपादकीय प्रभारी सतीश चंद्र श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि तिरंगा के अपमान से संबंधित कोई घटना यहां नहीं हुई है।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को अहमदाबाद का निवासी बताया है। यह प्रोफाइल फेसबुक पर अक्टूबर 2011 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान खालिस्तान समर्थकों के तिरंगा का अपमान किए जाने की घटना के वीडियो को छत्तीसगढ़ में किसानों के आंदोलन से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।