महाराष्ट्र के ठाणे में कास्टिंग काउच के मामले में हुई आरोपियों की पिटाई के वीडियो को बीजेपी नेता की पिटाई के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ महिलाओं को पुरुषों की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की पिटाई की और वायरल हो रहा वीडियो उसी घटना से संबंधित है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्तियों की पिटाई कास्टिंग काउच के आरोप में हुई थी। इन आरोपियों की पिटाई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने की थी, जिसे बीजेपी नेता की पिटाई के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Maya Punia’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”अब तो लगता है #महिलाओ ने भी #नारंगियों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर हाथ सफाई सुरु कर दी है : 😂🙈😂।”
कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर enavabharat.com की वेबसाइट पर 30 जुलाई 2021 को प्रकाशित खबर मिली, जिसमें वायरल हो रहे वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फिल्म में काम दिलाने के नाम पर एक्ट्रेस से कास्टिंग काउच की कोशिश के मामले में MNS कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की सरेआम पिटाई की। हिंदी फिल्मों में काम दिलाने का वादा कर एक लड़की को कथित तौर पर डराने-धमकाने तथा उससे छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से एक महिला एवं तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय पीड़िता ने कसारवाडावली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जहां बृहस्पतिवार रात को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।’
यहां से मिले कीवर्ड के साथ न्यूज सर्च करने पर हमें inKhabar के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 30 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें इस घटनाक्रम के पूरे वीडियो को देखा जा सकता है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी वही है, जो enavabharat.com की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में दी गई है। इसमें बताया गया है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है। फिल्म में काम दिलाने के लिए एक अभिनेत्री को कथित रूप से कंप्रोमाइज करने को कहा गया। पीड़ित अभिनेत्री ने यह बात अपने परिजनों और मनसे चित्रपट सेना को बताई और फिर मनसे चित्रपट सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी।
एमएनएस सिनेमा विंग के प्रेसिडेंट अमिय खोपकर ने इस घटना के वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी साझा किया है।
इस वीडियो को लेकर हमने अमिय खोपकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘यह वीडियो 30 जुलाई का है, जब एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने कास्टिंग काउच के आरोपियों की पिटाई की थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा बिल्कुल गलत है।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाली यूजर को फेसबुक पर करीब 100 से अधिक लोग फॉलो करते हैं और उन्होंने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को हरियाणा, हिसार का निवासी बताया है।
निष्कर्ष: मुंबई के ठाणे में कास्टिंग काउच के आरोपियों की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पिटाई के वीडियो को बीजेपी नेता की पिटाई के गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।