X
X

Fact Check: सोशल मीडिया का काल्पनिक कैरेक्टर है अनिल उपाध्याय, चुनावी दुष्प्रचार की मंशा से BJP के नाम पर वायरल हुआ अज्ञात व्यक्ति का वीडियो

सोशल मीडिया पर अनिल उपाध्याय एक काल्पनिक पात्र है, जो समय-समय पर बीजेपी बीजेपी विधायक के नाम नाम पर अलग-अलग वीडियो या तस्वीरों के साथ वायरल होते रहता है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नशे में धुत्त एक व्यक्ति को अर्द्धनग्न अवस्था में किसी होटल के कमरे में थिरकते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि नशे में धुत्त यह व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अनिल उपाध्याय हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर निशाना साधा जा रहा है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी और दुष्प्रचार पाया। जिस व्यक्ति के वीडियो को बीजेपी विधायक अनिल उपाध्याय का बताकर वायरल किया जा रहा है, वैसा कोई विधायक बीजेपी में मौजूद ही नहीं है। सोशल मीडिया पर अनिल उपाध्याय एक काल्पनिक पात्र है, जो समय-समय पर बीजेपी बीजेपी विधायक के नाम नाम पर अलग-अलग वीडियो या तस्वीरों के साथ वायरल होते रहता है।

क्या है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘Arjun Yaduwanshi’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”बीजेपीविधायक अनिलउपाध्याय
बेटी बचाअो बेटी पढ़ाअो का विकास करते हुए।”

सोशल मीडिया पर गलत दावे से वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी यह वीडियो काफी वायरल है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/PankajY43476370/status/1488485549170393090

पड़ताल

सर्च में हमें अनिल उपाध्याय के नाम से ऐसा कोई नेता नहीं मिला, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ा हुआ हो। Myneta.info वेबसाइट पर हमें अनिल उपाध्याय नाम से कई नेताओं का जिक्र मिला, लेकिन इनमें से कोई बीजेपी से जुड़ा हुआ नहीं था।

बीजेपी में अनिल उपाध्याय के नाम से कोई विधायक मौजूद नहीं है

इससे पहले भी कई वीडियो और तस्वीरें अनिल उपाध्याय के नाम से वायरल हो चुकी हैं, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की है। हालिया वायरल वीडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी के नाम से वायरल हुआ था। हमने अपनी जांच में इस दावे को अन्य दावे की ही तरह फर्जी पाया था।

विश्वास न्यूज वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की स्वतंत्र पहचान की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इस बात की पुष्टि करता है कि अनिल उपाध्याय के नाम से बीजेपी का कोई विधायक नहीं है। वास्तव में सोशल प्लेटफॉर्म पर अनिल उपाध्याय एक काल्पनिक पात्र है, जो समय-समय पर बीजेपी विधायक के नाम पर अलग-अलग वीडियो और फोटो के साथ वायरल होते रहता है। विश्वास न्यूज ने इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के एक प्रवक्ता से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘इन बातों का कोई मतलब नहीं है, जब इस नाम का कोई व्यक्ति ही हमारी पार्टी में नहीं है।’

अनिल उपाध्याय के नाम पर अब तक वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में दी गई जानकारी में स्वयं को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। उनकी प्रोफाइल को करीब छह हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: किसी अज्ञात व्यक्ति के नशे में धुत्त होकर नग्नावस्था में नृत्य करने के वीडियो को बीजेपी के काल्पनिक विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। बीजेपी में अनिल उपाध्याय नाम का कोई व्यक्ति विधायक के पद पर नहीं है।

  • Claim Review : नग्नावस्था में नशे में धुत्त होकर नृत्य करते हुए बीजेपी विधायक अनिल उपाध्याय का वीडियो
  • Claimed By : FB User-Arjun Yaduwanshi
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later