Fact Check: वडोदरा स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट का वीडियो भिन्न दावों से हो रहा शेयर
गुजरात के वडोदरा स्थित दीपक नाइट्राइट फैक्ट्री में आग की वजह से हुए विस्फोट के वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 13, 2022 at 04:10 PM
- Updated: Jun 13, 2022 at 04:17 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ब्लास्ट या धमाके के एक वीडियो को अलग-अलग दावे के साथ साझा किया जा रहा है। कुछ यूजर्स धमाके के इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किसी फैक्ट्री में हुए विस्फोट का बताकर शेयर कर रहे हैं तो कुछ इसे नूपुर शर्मा विवाद के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन का बताकर साझा कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के वडोदरा स्थित दीपक नाइट्राइट कंपनी की फैक्ट्री में हुए विस्फोट का है। इसी धमाके के वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स गाजियाबाद और हावड़ा का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘PEHCHAN FARIDABAD’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”गाजियाबाद की डासना फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट 40 की मौत।”
वहीं, एक अन्य यूजर्स ‘Aadi Sourav’ ने इसे पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुए हिंसक प्रदर्शन का बताते हुए भड़काऊ दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो रिपब्लिक वर्ल्ड के यू-ट्यूब चैनल पर नौ दिनों पहले अपलोड किया हुआ मिला। दी गई जानकारी के मुताबिक, धमाके का यह वीडियो गुजरात वडोदरा स्थित दीपक नाइट्राइट कंपनी की फैक्ट्री में हुए विस्फोट का है।
एनडीटीवी के यू-ट्यूब चैनल पर भी तीन जून 2022 को इस घटना का वीडियो अपलोड किया गया है और दी गई जानकारी के मुताबिक, वडोदरा जिले में नंदेसरी जीआईडीसी इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री दीपक नाइट्राइट कंपनी की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई।
कई अन्य न्यूज चैनलों ने भी विस्फोट के इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। अब तक की जांच से स्पष्ट है धमाके के जिस वीडियो को गाजियाबाद के डासना में किसी फैक्ट्री में हुए विस्फोट और पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुए हिंसक प्रदर्शन का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह वास्तव में गुजरात के वडोदरा स्थित दीपक नाइट्राइट कंपनी परिसर में हुए विस्फोट का है।
यूट्यूब सर्च में हमें साल भर पहले के ऐसे कई वीडियो मिले, जो गाजियाबाद के डासना की डीसीएम फैक्ट्री में लगी आग की घटना के बारे में हैं।
टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर तीन जून 2022 को अपलोड की गई रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के एक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए अग्निशमन दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सर्च में हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें 40 लोगों की मृत्यु की सूचना हो। वायरल वीडियो को लेकर विश्वास न्यूज ने गाजियाबाद के मसूरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ रवींद्र पंत से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘वायर हो रहा वीडियो यहां का नहीं है और न ही डासना में ऐसी कोई दुर्घटना हुई है।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले पेज को फेसबुक पर करीब तीन लाख लोग फॉलो करते हैं और इस पेज से स्थानीय समाचारों को शेयर किया जाता है।
निष्कर्ष: गुजरात के वडोदरा स्थित दीपक नाइट्राइट फैक्ट्री में आग की वजह से हुए विस्फोट के वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स गाजियाबाद के डासना में किसी फैक्ट्री में हुए विस्फोट और नूपुर शर्मा विवाद के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुए हिंसक प्रदर्शन का बताकर शेयर कर रहे हैं। हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि इस वायरल वीडियो का हावड़ा में हुए प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है।
- Claim Review : गाजियाबाद की डासना फैक्ट्री में हुए धमाके का वीडियो
- Claimed By : FB Page- PEHCHAN FARIDABAD
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...