केरल में गणेशोत्सव मनाने से हिंदुओं को रोके जाने के दावे से वायरल हो रहा वीडियो हैदराबाद की घटना से संबंधित है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिसकर्मियों को भगवान गणेश की मूर्ति को किसी खुली जगह से हटाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि केरल में अब हिंदुओं को उनका धार्मिक त्योहार मनाने से रोका जा रहा है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किए जा रहा यह वीडियो केरल का नहीं, बल्कि हैदराबाद का है, जहां संतोषनगर इलाके में पुलिस ने एक सोसाइटी की खाली जगह पर कुछ लोगों को भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किए जाने से रोक दिया था। इसी घटना के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर केरल के नाम से वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Knowledge Duniya’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”गणेशोत्सव में केरल में ये हालात हो गए है हिन्दुओ के हिन्दू अपना त्योहार भी नही मना सकता है अपने हिन्दुस्तान में ।” सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इसे शेयर किया है।
वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए बताया है कि वीडियो में सुनाई दे रहे लोगों की भाषा मलयाली नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें telugu.asianetnews.com की वेबसाइट पर 12 सितंबर 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। एशियानेट तेलुगू ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी इस रिपोर्ट को शेयर किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुछ लोग गणेश भगवान की पूजा कर रहे थे। हालांकि, स्थानीय लोगों के एक समूह ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि ये लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां मूर्ति को हटा दिया।’
अब तक की पड़ताल से यह बात साबित हो चुकी है कि वायरल हो रहा वीडियो केरल का नहीं, बल्कि हैदराबाद का है। अब तक की जानकारी को आधार बनाते हुए हमने यूट्यूब सर्च किया। सर्च में हमें ‘Hindu Today’ के यूट्यूब चैनल पर इस मामले का विस्तृत वीडियो मिला।
11 सितंबर 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, संबंधित घटना हैदराबाद के रक्षापुरम इलाके की है, जहां पुलिस के द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा को हटाए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। तेलुगू एशियानेट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में मूर्ति को स्थापित करने वाले और हिंदू समुदाय के कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिन्होंने मूर्ति को वहां से हटाने की कोशिश का विरोध किया था।
रक्षापुरम इलाका हैदराबाद के संतोषनगर पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार में आता है। इस मामले को लेकर विश्वास न्यूज ने संतोष नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ वाम्सी कृष्णा से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, ‘यह घटना हैदराबाद के रक्षापुरम इलाके की है, जब पुलिस ने कुछ लोगों की शिकायत के आधार पर रक्षापुरम सोसाइटी की खाली जमीन पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की कोशिश कर रहे लोगों को वहां से हटाते हुए मूर्ति को हटा दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘यह कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ मामला था और अब वहां स्थिति शांतिपूर्ण है।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले पेज को करीब 46 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: केरल में गणेशोत्सव मनाने से हिंदुओं को रोके जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो हैदराबाद के रक्षापुरम इलाके का है, जहां सोसाइटी की खाली जमीन पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किए जाने के मामले में दूसरे समूह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रतिमा को वहां से हटा दिया था। इसी घटना को केरल के नाम पर सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।