यूक्रेन पर रूसी हमले के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर पिछले साल गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमले की तस्वीर है, जब इजरायल ने हमास की तरफ से दागे गए रॉकेट की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी के कुछ इलाकों को निशाना बनाया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूक्रेन और रूस के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में बहुमंजिली इमारत से आग की लपटें उठती हुई नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर यूक्रेन में रूसी क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल के हमले की चपेट में आई इमारत की है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रही तस्वीर यूक्रेन-रूस युद्ध से संबंधित नहीं है, बल्कि गाजा पट्टी में इजरायली हमले से संबंधित पुरानी तस्वीर है, जिसे रूस-यूक्रेन युद्ध का बताते हुए वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Nitesh Baral’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए इसे यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाकर किए गए हमले से संबंधित बताया है।
अन्य फेसबुक यूजर ने भी इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने 26 फरवरी को कीव में स्थित एक बहुमंजिली इमारत को मिसाइल से निशाना बनाया था।
हालांकि, इस घटना की तस्वीर वायरल तस्वीर से बिल्कुल अलग है। वायरल तस्वीर के ओरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर कई न्यूज आर्टिकल में लगी मिली।
timesofisrael.com की वेबसाइट पर 10 मई 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले के जवाब में गाजा पट्टी को निशाना बनाकर की गई जवाबी कार्रवाई के बारे में सूचना दी गई है। इसी रिपोर्ट में कई तस्वीरें शामिल है, जिसमें से एक तस्वीर वायरल हो रही तस्वीर से हूबहू मेल खाती है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर 10 मई 2021 को गाजा पट्टी पर इजरायल के एयर स्ट्राइक से संबंधित है। टाइम्स ऑफ इजरायल की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में इस इस्तेमाल की गई तस्वीर के साथ क्रेडिट लाइन में एएफपी का जिक्र है। सर्च में हमें यह तस्वीर समान क्रेडिट लाइन के साथ फोटो एजेंसी गेट्टी इमेजेज की वेबसाइट पर लगी मिली।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमले की है, जब इजरायल ने हमास की तरफ से दागे गए रॉकेट की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी के कुछ इलाकों को निशाना बनाया था।
हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीर यूक्रेन पर रूस के हमले से संबंधित नहीं है, बल्कि पिछले साल गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमले की तस्वीर है।
गौरतलब है कि यूक्रेन-रूस सैन्य संघर्ष का आज पांचवां दिन है और न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के काफी नजदीक घेरेबंदी कर चुकी है।
वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को नेपाल का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: यूक्रेन पर रूसी हमले के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर पिछले साल गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमले की तस्वीर है, जब इजरायल ने हमास की तरफ से दागे गए रॉकेट की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी के कुछ इलाकों को निशाना बनाया था। इसी तस्वीर को यूक्रेन की राजधानी कीव का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।