विश्वास न्यूज की जांच में मुकेश अंबानी के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। किसी ने मुकेश अंबानी का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर फर्जी खबर फैलाने का प्रयास किया।
नई दिल्ली (Vishvas News)। दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के नाम पर कई फर्जी पोस्ट वायरल हो रही हैं। इसमें तस्वीरों से लेकर वीडियो तक शामिल हैं। अब मुकेश अंबानी के एक फेक ट्विटर हैंडल की पोस्ट वायरल हो रही है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि मुकेश अंबानी के नाम पर बना यह सोशल मीडिया अकाउंट फेक है। अंबानी परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय नहीं है।
ट्विटर हैंडल मुकेश अंबानी (@i_mukeshambani) की ओर से एक पोस्टर को अपलोड करते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया गया है। इसमें एक व्यक्ति एक पोस्टर लिए खड़ा है। यह पोस्ट 14 दिसंबर को की गई। इस पोस्ट का सच मानकर यूजर्स इसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले किसान आंदोलन और मुकेश अंबानी से संबंधित कीवर्ड गूगल में टाइप करके सर्च किया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जिसमें मुकेश अंबानी ने किसान आंदोलन को लेकर अपना कोई बयान दिया हो। यदि मुकेश अंबानी ने कोई बयान दिया होता तो मीडिया में यह सुर्खियां बनता।
पड़ताल के अगले चरण में हमने ट्विटर में उस अकाउंट को खोजा, जो मुकेश अंबानी का बता कर वायरल किया जा रहा है। @i_mukeshambani नाम के इस ट्विटर हैंडल की विश्वास न्यूज ने सोशल स्कैनिंग की। इसे अक्टूबर 2020 को बनाया गया है। इसके फॉलोअर मात्र एक ही हैं। साफ था कि यह मुकेश अंबानी का असली अकाउंट नहीं है।
जांच के अंतिम चरण में विश्वास न्यूज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि अंबानी परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं है। वायरल ट्विटर हैंडल का मुकेश अंबानी से कोई संबंध नहीं है। यह फर्जी है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में मुकेश अंबानी के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। किसी ने मुकेश अंबानी का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर फर्जी खबर फैलाने का प्रयास किया।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।