Fact Check : ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के नाम पर राहुल गांधी की 5 साल पुरानी तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में राहुल गांधी का बाइक से भारत जोड़ो यात्रा करने वाला दावा फर्जी निकला। वायरल तस्वीर 8 जून 2017 की है। उस वक्त राहुल गांधी मध्य प्रदेश के मंदसौर में गोली कांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे थे। अब उस वक्त की तस्वीर को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Sep 19, 2022 at 03:17 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा जारी है। यात्रा को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार की पोस्ट भी वायरल हो रही हैं। अब एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें राहुल गांधी को एक बाइक पर बैठे हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से जोड़ते हुए फर्जी दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर 8 जून 2017 की है। उस वक्त राहुल गांधी मध्य प्रदेश के मंदसौर में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के साथ बाइक पर बैठकर मृतक किसानों के परिवार से मिलने के लिए गए थे। इस तस्वीर का वर्तमान यात्रा से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ‘देव राज ‘ ने 14 सितंबर को तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “लोगो को बेवकूफ बनाता है चल नीचे उतर कर पैदल ही भारत जोड़ो यात्रा कर।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। पोस्ट का अकाईव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास टीम ने सबसे पहले वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर कई न्यूज़ वेबसइट पर मिली। सर्च के दौरान वायरल तस्वीर से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट हमें एबीपी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 जून 2017 को अपलोड वीडियो में मिली। दी गई जानकारी मुताबिक, राहुल गांधी मंदसौर में बाइक पर पहुंचे थे, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई थी।
dnaindia.com पर प्रकाशित एक खबर में भी वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। 8 जून 2017 को प्रकाशित खबर में बताया गया,’रास्ता बदल बाइक से मंदसौर गए थे,राहुल गांधी,पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प” खबर को यहां देखें।
हमें वायरल तस्वीर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के ट्विटर हैंडल पर भी मिली। 19 जून 2017 को किए गए ट्वीट में लिखा गया था, “हमारे ऊर्जा स्रोत राहुल जी को जन्मदिन की मंगलकामनाएं…कंधे पर राहुल जी का हाथ और जनता का साथ…किसानों के लिये लड़ेंगे..”
वायरल तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ा जा सकता है। पहले भी यह तस्वीर वायरल हो चुकी है, जिसकी जांच विश्वास न्यूज़ ने की थी।आप हमारी पहले की पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
अतिरिक्त पुष्टि के लिए करने के लिए हमने राहुल गांधी के साथ इस रैली में शामिल नेता राजपाल बिष्ट से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, ‘ वायरल दावा गलत है। राहुल गांधी पैदल यात्रा कर रहे हैं। तस्वीर पुरानी है।
पड़ताल के अंत में हमने इस पुरानी तस्वीर को हालिया बताकर गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर कि जांच की। यूजर ने योगी आदित्यनाथ (भगवा की शान) नाम के पेज पर तस्वीर को पोस्ट किया है। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पेज के फेसबुक पर 341.8K मेंबर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में राहुल गांधी का बाइक से भारत जोड़ो यात्रा करने वाला दावा फर्जी निकला। वायरल तस्वीर 8 जून 2017 की है। उस वक्त राहुल गांधी मध्य प्रदेश के मंदसौर में गोली कांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे थे। अब उस वक्त की तस्वीर को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : वायरल तस्वीर ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की है।
- Claimed By : Dev Raj
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...