विश्वास न्यूज ने अमित शाह के वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2018 का है। साल 2018 में अमित शाह ने यह सारी बातें कर्नाटक की तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार को लेकर कहीं थी। वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर अमित शाह का 13 सेकेंड का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विकास ना करने के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार लगाई है। वीडियो में अमित शाह को कहते हुए सुना जा सकता है, “24 घंटे लाइट नहीं मिली, गांव में अस्पताल नहीं बना, युवा बेरोजगार है,किसान आत्महत्या कर रहे हैं, खेत में पानी नहीं पहुंचा, घर में बिजली नहीं पहुंची, युवा के पास रोजगार नहीं पहुंचा, करा क्या आपने।”
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2018 का है। साल 2018 में अमित शाह ने यह सारी बातें कर्नाटक की तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार को लेकर कही थी। वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर Balram Atul ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बाबा मुख्यमंत्री को डांटते हुए गृहमंत्री !
यूजर द्वारा शेयर की गई पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। पोस्ट के आकाईव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है। एक अन्य फेसबुक यूजर Pradeep Kashyap ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे को अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए InVID टूल का इस्तेमाल किया। वायरल वीडियो के कई ग्रैब्स इसके माध्यम से निकाले गए। इसके बाद इनकी मदद से गूगल रिवर्स सर्च टूल का इस्तेमाल करते हुए ओरिजनल सोर्स तक पहुंचने की कोशिश की गई। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो karnataka Live Updates नामक एक यूट्यूब चैनल पर 19 अप्रैल 2018 को अपलोड हुआ प्राप्त हुआ। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो अमित शाह द्वारा कर्नाटक में की गई एक रैली के दौरान का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें असली वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 18 अप्रैल 2018 को अपलोड मिली। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु में शक्ति केंद्र में हुए एक कार्यक्रम के दौरान का है। 56 मिनट के इस वीडियो को पूरा सुनने पर हमने पाया कि अमित शाह ने यह सारी बातें कर्नाटक की तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार को लेकर कही थी। असली वीडियो में 47 मिनट 20 सेकेंड से लेकर 47 मिनट 36 सेकेंड तक वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है। जिसे काटकर अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के उत्तर प्रदेश के डिजिटल इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह प्रदेश में कई रैलियां कर रहे हैं। लेकिन अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को विकास ना करने को लेकर फटकार लगाई है।
वायरल स्क्रीनशॉट को लेकर हमने यूपी बीजेपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने इस दावे को फर्जी बताते हुए बीजेपी और योगी के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने प्रदेश में बहुत विकास किया है और अमित शाह ने अभी तक सीएम योगी के कामों की प्रशंसा ही की है। लोग अमित शाह के नाम पर दुष्प्रचार कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियों द्वारा गलत तरीके से योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Balram Atul के अकाउंट की स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। फेसबुक पर Balram Atul को 6 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अमित शाह के वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2018 का है। साल 2018 में अमित शाह ने यह सारी बातें कर्नाटक की तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार को लेकर कहीं थी। वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।