विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 2021 का है। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान, आरामबाग से तृणमूल उम्मीदवार सुजाता मंडल को अरंडी क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया गया था। वीडियो तभी का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि विष्णुपुर से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल को आरामबाग के मतदाताओं ने कथित तौर पर टीएमसी को वोट देने की धमकी देने के बाद खदेड़ दिया।।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। यह भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 2021 का है। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान, आरामबाग से तृणमूल उम्मीदवार सुजाता मंडल को अरंडी क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया गया था।
फेसबुक यूजर Ramesh Toke ने 24 मार्च को इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, “अच्छे दिन…पश्चिम_बंगाल_के_हिंदू_जाग_रहे_है…
बिष्णुपुर से #टीएमसी उम्मीदवार #सुजाता_खान #आरामबाग के मतदाताओं को धमकी दे रही थीं कि वे टीएमसी को वोट दें अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। आरामबाग के मतदाताओं ने सुजाता खान और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर उन्हें वहां से भगा दिया. पश्चिम बंगाल के हिंदू लड़ रहे हैं!!
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप की जांच के लिए सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स का रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो 6 अप्रैल 2021 को ‘आनंदबाजार पत्रिका’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। साथ में लिखा था, “सुजाता मंडल खान पर गुंडों ने बांस के डंडे से हमला किया”
हमें इस घटना को लेकर कई खबरें मिलीं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 6 अप्रैल 2021 की खबर में इस वीडियो को इस्तेमाल किया गया था और साथ में लिखा था, “पश्चिम बंगाल के आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल पर कथित तौर से हमला किया गया। टीएमसी ने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग का रुख करेगी। मंडल ने दावा किया कि ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें निशाना बनाया।’ दूसरी ओर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। सुरक्षा बल वहां चले गए और उन्होंने गांव खाली कर दिया।”
आपको बता दें कि सुजाता मंडल 2021 के विधानसभा चुनाव में आरामबाग सीट बीजेपी के मधुसूदन बाग से हार गईं थीं। अब वह 2024 के लोकसभा चुनाव में विष्णुपुर में अपने पूर्व पति सौमित्र खान, जो बीजेपी सांसद हैं, के खिलाफ टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
हमने इस मामले में दैनिक जागरण के बंगाल ब्यूरो चीफ जेके वाजपेयी से संपर्क किया और वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो 2021 का है। हाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
पड़ताल के अंत में वायरल पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। पता चला कि फेसबुक यूजर Ramesh Toke के लगभग 100 फॉलोअर्स हैं। यूजर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 2021 का है। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान, आरामबाग से तृणमूल उम्मीदवार सुजाता मंडल को अरंडी क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया गया था। वीडियो तभी का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।