Fact Check : ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2020 का वीडियो यूपी चुनाव में वायरल

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुराने वीडियो को यूपी चुनाव में वायरल करने वालीं पोस्‍ट भ्रामक साबित होती हैं। मप्र के उपचुनाव के वीडियो को कुछ लोग जानबूझकर यूपी चुनाव में वायरल कर रहे हैं।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के बीच नागर विमानन मंत्री और भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्‍हें गलती से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए देखा जा सकता है। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल मध्‍य प्रदेश के 2020 के उपचुनाव के दौरान भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी की उम्‍मीदवार इमरती देवी के लिए जनता से वोट की अपील की थी। उसी वक्‍त उन्होंने गलती से भाजपा की जगह कांग्रेस और उसके चुनाव चिह्न का नाम ले लिया, लेकिन कुछ ही पल में उन्‍होंने अपनी गलती सुधार ली थी। अब उसी वीडियो को कुछ लोग यूपी चुनाव के नाम पर वायरल कर रहे हैं।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर एडवोकेट संजय मौर्य ने 20 फरवरी को एक वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा : ‘उत्तरप्रदेश में बौखला गए है पुरानी प्यार…..’

वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह बोलते हुए देखा जा सकता है : ‘मुट्ठी बांधकर विश्‍वास दिलाओ। विश्‍वास दिलाओ कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा और कांग्रेस…और कमल के फूल वाला बटन दबेगा।’

फेसबुक पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसके आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखें। फेसबुक पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए समान दावा किया।

पड़ताल

पड़ताल के दौरान आजतक की वेबसाइट पर एक खबर मिली। इसे एक नवंबर 2020 को पब्लिश किया गया था। इसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी की जगह कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया। हालांकि, तुरंत ही अपनी गलती स्‍वीकार कर ली। पूरी खबर यहां पढ़ें। सिंधिया डबरा में भाजपा प्रत्‍याशी इमरती देवी के लिए वोट मांग रहे थे।

पड़ताल के दौरान हमें टाइम्‍स ऑफ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला। इसे एक नवंबर 2020 को पब्लिश किया गया था। इसमें भी बताया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मप्र में उपचुनाव के दौरान गलती से लोगों से पंजा के निशान को दबाने की अपील कर डाली।

https://www.youtube.com/watch?v=53COhstf5Dg

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मध्‍य प्रदेश से प्रकाशित नईदुनिया अखबार के ब्‍यूरो प्रमुख धनंजय प्रताप सिंह से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है। उस वक्‍त ज्योतिरादित्य सिंधिया डबरा में भाजपा उम्‍मीदवार के लिए वोट मांग रहे थे। गलती से उनकी जुबान से पंजा और कांग्रेस निकल गया था, लेकिन कुछ ही सेकंड में उन्‍होंने अपनी गलती सुधार ली थी। वायरल वीडियो का यूपी से कोई संबंध नहीं है।

पड़ताल के अंतिम चरण में विश्‍वास न्‍यूज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुराने वीडियो को गलत संदर्भ और भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक यूजर संजय मौर्य एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं। गोरखपुर के रहने वाले संजय ने अपना अकाउंट नवंबर 2012 को बनाया था। इसे 9752 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुराने वीडियो को यूपी चुनाव में वायरल करने वालीं पोस्‍ट भ्रामक साबित होती हैं। मप्र के उपचुनाव के वीडियो को कुछ लोग जानबूझकर यूपी चुनाव में वायरल कर रहे हैं।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट