Fact Check : 2017 में अखिलेश और योगी की मुलाकात की तस्वीर को फेक और मनगढ़ंत दावे के साथ किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अखिलेश यादव और सीएम योगी की वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2017 की है। जब दोनों की मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई थी।सीएम योगी समाजवादी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि लगातार बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Nov 20, 2023 at 04:14 PM
- Updated: Nov 20, 2023 at 04:27 PM
नई दिल्ली (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक तस्वीर को देखा जा सकता है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हाथ मिला रहे हैं। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से हाथ मिला लिया है। सीएम योगी मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को व्यूज और लाइक पाने के लिए बनाया गया है। अखिलेश यादव और सीएम योगी की वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2017 की है। जब दोनों की मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई थी। सीएम योगी समाजवादी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि लगातार बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘माई न्यूज’ ने 17 नवंबर 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Akhilesh संग मंच पर दिखे बाबा यूपी की सियासत में आ गया तूफान MP Election 2023 Dimple Yadav”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली।
हमने वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई अखिलेश यादव और सीएम योगी की तस्वीर के बारे में जानने के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर इंडिया टुडे के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 5 मई 2017 को शेयर हुई मिली। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में हुई मुलाकात की है।
न्यूज सर्च में हमें नईदुनिया की वेबसाइट पर 15 नवंबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी मध्य प्रदेश में बीजेपी को समर्थन करने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने वहां पर बीजेपी के समर्थन में रैली की और वोट मांगें। गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि सीएम योगी लगातार बीजेपी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर 19 नवंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमेर विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सतीश पूनिया के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार करने के लिए जाएंगे।
हमने अखिलेश यादव, बीजेपी और सीएम योगी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई पोस्ट वहां पर नहीं मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अवनीश त्यागी से भी संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है। उनका कहना है, “सीएम योगी को लेकर गलत दावे वायरल हो रहे हैं। वो लगातार भाजपा के पक्ष में रैलियां और चुनावी प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा के समर्थन में रैली की थी और राजस्थान में भी भाजपा के ही पक्ष में प्रचार करने जा रहे हैं।”
अंत में हमने वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर इसी तरह के फेक वीडियो को शेयर करता है। यूजर के पेज को 123 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अखिलेश यादव और सीएम योगी की वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2017 की है। जब दोनों की मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई थी।सीएम योगी समाजवादी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि लगातार बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
- Claim Review : मध्य प्रदेश चुनाव में अखिलेश संग मंच पर दिखे योगी आदित्यनाथ।
- Claimed By : फेसबुक यूजर Dark soul
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...