विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। पीएम मोदी और नवाज शरीफ की वायरल की जा रही यह तस्वीर हालिया नहीं, बल्कि साल 2015 की है। यह फोटो उस वक्त की है, जब पीएम मोदी कराची गए थे और उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल फोटो में उनके इर्द- गिर्द और भी बहुत-से लोगों को देखा जा सकता है। फोटो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शेयर किया जा रहा है और यूजर दावा कर रहे हैं कि यह पीएम मोदी और नवाज शरीफ के हालिया मुलाकात की फोटो है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। पीएम मोदी और नवाज शरीफ की वायरल की जा रही यह तस्वीर हालिया नहीं, बल्कि साल 2015 की है। यह फोटो उस वक्त की है, जब पीएम मोदी पाकिस्तान दौरे पर गए थे और उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘#पकिस्तान का #$%_देश का ##$% है।।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल फोटो को सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें बहुत-सी न्यूज वेबसाइट पर वायरल फोटो और इस मौके से मिलती- जुलती तस्वीरें अपलोड हुई मिलीं। लाइव मिंट की वेबसाइट पर 26 दिसंबर 2015 को पब्लिश हुई खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान लाहौर में नवाज शरीफ से मुलाकात की।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें यह फोटो इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर भी मिली। 26 दिसंबर 2015 को पब्लिश हुई खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने समकक्ष नवाज़ शरीफ़ से लाहौर में मुलाक़ात की। मोदी का स्वागत अल्लामा इक़बाल हवाई अड्डे पर हुआ।
वायरल फोटो में हमें 27 दिसम्बर 2015 को इंडिया टाइम्स की वेबसाइट पर पब्लिश हुई फोटो गैलरी में भी मिली।
वायरल तस्वीर से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने दैनिक जागरण में अंतरराष्ट्रीय मामलों को कवर करने वाले संवाददाता जय प्रकाश रंजन से सम्पर्क साधा और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें पुष्टि देते हुए बताया कि यह फोटो कई साल पुरानी है, हालिया नहीं।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 4 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। पीएम मोदी और नवाज शरीफ की वायरल की जा रही यह तस्वीर हालिया नहीं, बल्कि साल 2015 की है। यह फोटो उस वक्त की है, जब पीएम मोदी कराची गए थे और उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।