विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में बिहार में ईवीएम चोरी का दावा फर्जी निकला। महाराष्ट्र के रायगढ़ की पुरानी तस्वीर को कुछ लोग झूठे दावे के साथ बिहार का बता के वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (Vishvas News)। बिहार विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गये हों, लेकिन अभी भी फर्जी ख़बरों का वायरल होना जारी है। सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक व्यक्ति को एक पहाड़ी पर ईवीएम ले जाते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फोटो बिहार में ईवीएम चोरी की है। ये तस्वीर फर्जी दावों के साथ कई दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल दावे की जांच की। पड़ताल में पता चला कि दावा झूठा है। जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर दरअसल महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के दौरान की है। रायगढ़ जिले के एक पोलिंग बूथ पर ले जाने की तस्वीर को अब लोग झूठे दावे के साथ बिहार के नाम से वायरल कर रहे हैं।
ट्विटर हैंडल steffi @sara75165335 ने 13 नवंबर को एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा : ‘EVM की होगी जांच, नितीश जाएंगे जेल? पूछता है युवा, पूछता है बिहार EVM चोरी करके कहां ले जा रहा है। मोदी आयोग चोर है। #Recounting_Bihar_Election बिहारमांगेंरिकॉउंटिंग’
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से सर्च करना शुरू किया। खोज के दौरान हमें एक सरकारी ट्विटर हैंडल पर ओरिजनल वायरल तस्वीरों वाला एक ट्वीट मिला। डिस्ट्रीट इन्फार्मेशन ऑफिस, रायगढ़ नाम के ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर सबसे पहले ट्वीट की गई थी।
20 अक्टूबर 2019 के ट्वीट में कलकराई मतदान केंद्र पर जा रहे कर्मचारी की तारीफ की गई। यह जगह महाराष्ट्र में है।
पड़ताल के दौरान हमने रायगढ़ कलेक्टर ऑफिस से संपर्क किया। वहां से हमें जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर रायगढ़ में पिछले साल हुए विधान सभा चुनाव के दौरान की है।
अंत में हमने ट्विटर हैंडल Steffi की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर नई दिल्ली का है। यह हैंडल 2019 को बनाया गया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में बिहार में ईवीएम चोरी का दावा फर्जी निकला। महाराष्ट्र के रायगढ़ की पुरानी तस्वीर को कुछ लोग झूठे दावे के साथ बिहार का बता के वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।