Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। यह फोटो एडिटेड है। असली तस्वीर राहुल गाँधी की थी जिसे एडिट करके उसके ऊपर मिया खलीफा की तस्वीर चिपकायी गयी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को मिया खलीफा की तस्वीर को केक खिलाते देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस वर्कर्स ने किसान आंदोलन के समर्थन में किये गए मिया खलीफा के ट्वीट के बाद उनकी तस्वीर को केक खिलाया।
Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। यह फोटो सही नहीं है। असली तस्वीर राहुल गाँधी की थी जिसे एडिट करके उसके ऊपर मिया खलीफा की तस्वीर चिपकायी गयी है।
क्या हो रहा है वायरल
ट्विटर पर ‘चौधरी ईशवर सिंह रोड़’ ‘@IMehla ’ नाम के यूजर ने इस ट्रेक्टर की तस्वीर को शेयर किया और साथ में लिखा “So much enslaved mentality ? Height of Appeasement… uff.. the Congi Way ! @INCIndia most effective n anti India ideology !?”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें gettyimages.in पर हूबहू यही तस्वीर मिली। मगर इधर मिया खलीफा की नहीं, राहुल गाँधी की तस्वीर को केक खिलाया जा रहा था। 19 जून 2007 को खींची गयी इस तस्वीर के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा था “New Delhi, INDIA: Indian Youth Congress supporters cut a huge birthday cake during celebrations for the 37th birthday of Rahul Gandhi, leader of the youth wing of the Congress Party, in front of Congress Party President Sonia Gandhi’s residence in New Delhi, 19 June 2007. Indian Youth Congress supporters organised the birthday celebrations for Rahul Gandhi, Congress Party member of parliament (MP) and son of the Congress-led UPA government chairperson Sonia Gandhi. AFP PHOTO/RAVEENDRAN (Photo credit should read RAVEENDRAN/AFP via Getty Images)” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “नई दिल्ली, भारत: भारतीय युवा कांग्रेस समर्थकों ने 19 जून, 2007 को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के सामने कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा के नेता राहुल गांधी के 37 वें जन्मदिन के जश्न के दौरान एक विशाल जन्मदिन का केक काटा। भारतीय युवा कांग्रेस समर्थकों ने राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के संसद सदस्य (सांसद) और कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे के जन्मदिन समारोह का आयोजन किया। AFP PHOTO / RAVEENDRAN (फोटो क्रेडिट गेटवे इमेज के जरिए RAVEENDRAN / AFP को पढ़ना चाहिए)”
दोनों तस्वीरों में समानता नीचे दिए गए कोलाज में देखी जा सकती है।
इस तस्वीर पर ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने इस तस्वीर को खींचने वाले फोटो जर्नलिस्ट रवि रवींद्रन से संपर्क साधा। उन्होंने कहा “यह तस्वीर मैंने ही 2007 में खींची थी। तस्वीर में राहुल गाँधी की फोटो थी।”
वायरल दावे को साझा करने वाले ट्विटर यूजर ‘चौधरी ईशवर सिंह रोड़’ @IMehla’ के अकाउंट की सोशल स्कैनिंग से पता चला कि प्रोफ़ाइल के 255 फ़ॉलोअर्स हैं। इस अकाउंट को 2013 में बनता गया था।
निष्कर्ष: Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। यह फोटो एडिटेड है। असली तस्वीर राहुल गाँधी की थी जिसे एडिट करके उसके ऊपर मिया खलीफा की तस्वीर चिपकायी गयी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।