Fact Check : ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन से ‘अल्लाह’ शब्द हटाने को लेकर वायरल दावा गलत, एडिटेड वीडियो वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जी-20 सम्मेलन के दौरान राजघाट से जब पीएम मोदी विदेशी मेहमानों के साथ वापस लौट रहे थे, तो उस समय बजाए गए “रघुपति राघव राजाराम” भजन से ‘अल्लाह’ शब्द नहीं हटाया गया था। वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Sep 14, 2023 at 05:26 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नई दिल्ली में जी-20 के आयोजन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन सुनाई दे रहा है। जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भजन से ‘अल्लाह’ शब्द को हटा दिया गया है।
विश्वास न्यूज की जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। असल में सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। जब पीएम मोदी राजघाट पर विदेशी मेहमानों के साथ गए थे, उस समय बजाए गए भजन से ‘अल्लाह’ शब्द नहीं हटाया गया था। वीडियो के ऑडियो से छेड़छाड़ कर अब इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘उल्टा पुल्टा कमेंट UltaPulta’ ने 12 सितंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “ध्यान से सुनें भजन रघुपति राघव राजा राम ….से अल्लाह हटाकर श्याम और धनुषधारी सीताराम जोड़ा गया है,जय हो।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
जी-20 सम्मेलन का समापन कुछ दिन पहले ही हुआ है। इससे जुड़ी जानकारी कई न्यूज रिपोर्ट्स और यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। इसलिए हमने इसे यूट्यूब पर सर्च किया। हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर 2023 को अपलोड मिला। वीडियो में 5 मिनट 54 सेकंड से ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन सुना जा सकता है। वीडियो में 7 मिनट 2 सेकंड से “ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान” वाली लाइन को सुना जा सकता है।
सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो का पूरा वर्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला।10 सितंबर 2023 को अपलोड वीडियो में पीएम मोदी जब मेहमानों के साथ महात्मा गांधी की समाधि से वापस लौट रहे थे, तो “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान” भजन बजाया गया था। वीडियो में ‘अल्लाह’ शब्द को साफ़ सुना जा सकता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भजन से ‘अल्लाह’ शब्द को नहीं हटाया गया था, बल्कि असल वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा है।
असली वीडियो को कई और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, “पीएम मोदी और जी 20 में शामिल होने दिल्ली आए दुनिया भर के नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई नेताओं को शॉल भेंटकर स्वागत किया था।
‘रघुपति राघव राजा राम’ लक्ष्मणाचार्य द्वारा रचित ‘श्री नाम रामायणम्’ का एक अंश है। इस गीत में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ वाली पंक्ति महात्मा गांधी ने स्वयं जोड़ी थी। कई वेबसाइट पर इसकी जानकारी मिली। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में सुनाई दे रही ‘बंसीवाला हे घनश्याम, धनुषधारी सीताराम’ लाइन भी इस गीत का हिस्सा है।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा,” वीडियो एडिटेड है। पूरे वीडियो के आधे-अधूरे हिस्से को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।”
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 63 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर उत्तर प्रदेश, नोएडा का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जी-20 सम्मेलन के दौरान राजघाट से जब पीएम मोदी विदेशी मेहमानों के साथ वापस लौट रहे थे, तो उस समय बजाए गए “रघुपति राघव राजाराम” भजन से ‘अल्लाह’ शब्द नहीं हटाया गया था। वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन से ‘अल्लाह’ शब्द हटा दिया गया है।
- Claimed By : फेसबुक यूजर - उल्टा पुल्टा कमेंट UltaPulta
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...