Fact Check : रघुपति राघव…भजन से जोड़कर वायरल की गई यह पोस्‍ट फर्जी है

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट बेबुनियाद साबित हुई। रघुपति राघव राजाराम भजन से ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम वाली लाइन नहीं हटाई गई थी। हंस राज हंस के ओरिजनल वीडियो में से एक क्लिप को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।

Fact Check : रघुपति राघव…भजन से जोड़कर वायरल की गई यह पोस्‍ट फर्जी है

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा सांसद हंस राज हंस को रघुपति राघव राजा राम भजन गाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बैठे हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी, रघपति राघव राजा राम भजन में से ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम हटाकर जय श्रीराम, स‍िताराम डलवाने के लिए। इस दावे को सच मानकर कई यूजर्स इसे वायरल कर रहे हैं। विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। भजन में से ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम नहीं हटाया गया है। ओरिजनल वीडियो में ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो के नाम के अलावा जय श्रीराम, सीताराम भी सुना जा सकता है। जांच में पता चला कि ओरिजनल वीडियो में से 1:24 मिनट की क्लिप काटकर वायरल किया जा रहा है।

क्‍या हो रहा है वायरल

ट्विटर हैंडल शीतल चोपड़ा ने 8 अक्‍टूबर को एक वीडियो को अपलोड करते हुए अंग्रेजी में लिखा : ‘Finally “Ishwar Allah tero naam” is removed and replaced by Jai Shree Ram, Sita Ram” in Raghupati Raghav rajaram. Dhanyawad narendramodi ji’

हिंदी में इस अर्थ होगा, ‘रघुपति राघव राजाराम भजन में से ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम हटाकर उसकी जगह जय श्रीराम, सीताराम कर दिया गया है। घन्‍यवाद नरेंद्र मोदी जी।’

पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। ट्विटर के अलावा इसे फेसबुक पर भी खूब वायरल किया जा रहा है। पोस्‍ट का आर्काइव्‍ड वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले अलग-अलग कीवर्ड टाइप करके यूट्यूब पर ओरिजनल वीडियो सर्च करना शुरू किया। 5:53 मिनट का ओरिजनल वीडियो हमें हंस राज हंस लाइव नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 4 अक्‍टूबर 2021 को अपलोड किया गया था। इसमें 2:39 मिनट से लेकर 2:39 मिनट तक के बीच हंस राज हंस को ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’ गाते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो गांधी स्मृति का था। पूरा वीडियो नीचे देखें।

पड़ताल के दौरान टीवी 9 भारतवर्ष न्‍यूज चैनल के यूट्यूब अकाउंट पर हमें एक खबर मिली। इसमें नरेंद्र मोदी, हंस राज हंस को देखा जा सकता है। खबर में हंस राज हंस को गांधी जी का फेवरेट भजन गाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी स्मृति में महात्‍मा गांधी की जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उनके अलावा उप राष्‍ट्रपति वैंकेया नायडू को भी बापू को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है। पूरी खबर नीचे देखें।

जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने भाजपा सांसद हंस राज हंस से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल पोस्‍ट फर्जी है। किसी ने ओरिजनल वीडियो में से कुछ हिस्‍सा शरारतपूर्वक काटकर वायरल कर दिया है।

पड़ताल के अंत में विश्‍वास न्‍यूज ने फर्जी पोस्‍ट करने वाली यूजर की जांच की। हमें पता चला कि ट्विटर हैंडल शीतल चोपड़ा को जून 2012 को बनाया गया था। यूजर हैदराबाद की रहने वाली है। इस हैंडल को 24 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट बेबुनियाद साबित हुई। रघुपति राघव राजाराम भजन से ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम वाली लाइन नहीं हटाई गई थी। हंस राज हंस के ओरिजनल वीडियो में से एक क्लिप को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट