Fact Check : फर्जी है सोनिया गांधी के पैर छूते पीएम मोदी की वायरल तस्वीर
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। असली तस्वीर में पीएम मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी के पैर छू रहे थे।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 19, 2024 at 03:25 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें पीएम मोदी को सोनिया गांधी का पैर छूते हुए दिखाया गया है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को सच समझकर शेयर किया जा रहा है। विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। असली तस्वीर में पीएम मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी के पैर छू रहे थे।
क्या हो रहा है वायरल?
इंस्टाग्राम हैंडल खेमपाल यादव ने 15 जून को एक तस्वीर को पोस्ट किया। इसमें पीएम मोदी को सोनिया गांधी का पैर छूते हुए दिखाया गया है। साथ में तस्वीर के ऊपर लिखा गया कि हे भगवान ये क्या हुआ।
वायरल तस्वीर के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है। यह तस्वीर फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा वॉट्सऐप पर भी शेयर की जा रही है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टूल गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। यहां वायरल तस्वीर को अपलोड करके सर्च करने पर हमें असली तस्वीर मिली।
दरअसल असली तस्वीर में पीएम मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी का पैर छूते हुए दिखे। एनडीटीवी की यह खबर 25 सितंबर 2013 को पब्लिश की गई। इसमें बताया गया कि तस्वीर भोपाल में हुए एक कार्यक्रम की है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल तस्वीर में इस्तेमाल की गई सोनिया गांधी की फोटो के बारे में जानकारी जुटाई गई। गूगल लेंस से हमें सोनिया गांधी की असली तस्वीर एएफपी फोरम डॉट कॉम पर मिली। इसमें बताया गया कि यह तस्वीर 21 मई 1991 की है। उस वक्त सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं।
विश्वास न्यूज की पिछली पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए भाजपा, यूपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल तस्वीर को फेक बताया।
पड़ताल के अंत में इंस्टाग्राम हैंडल खेमपाल यादव की सोशल स्कैनिंग की गई। पता चला कि यूजर को छह सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर 144 लोगों को फॉलो करती है। इस अकाउंट पर अब तक 17 सौ से ज्यादा पोस्ट की जा चुकी है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि पीएम मोदी और सोनिया गांधी की वायरल तस्वीर फेक है। असली तस्वीर में पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी का पैर छूते हुए देखा जा सकता है।
- Claim Review : पीएम मोदी ने छूआ सोनिया गांधी का पैर
- Claimed By : IG User Khempal Yadav
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...