इंटरनेट पर मौजूद एक वेबसाइट के माध्यम से काल्पनिक न्यूज तैयार की गई है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर सोशल मीडिया पर अखबार की एक क्लिप वायरल हो रही है। इस कटिंग में खबर के फॉर्मेट में दावा गया है कि आईआईटी खड़गपुर में पढ़ने के दौरान अरविंद केजरीवाल के ऊपर रेप का आरोप लगा था। उस वक्त उनके हॉस्टल में पुलिस भी आई थी।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। कटिंग फर्जी साबित हुई। इंटरनेट पर मौजूद एक वेबसाइट के माध्यम से काल्पनिक न्यूज तैयार की गई है।
इस क्लिप को सच मानकर कई सोशल मीडिया यूजर्स अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर B Narsing Raj ने 2 अप्रैल को एक अखबार की फर्जी कटिंग को वायरल करते हुए लिखा, “Kejriwal as rapist in IIT Kharagpur…”
पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर वायरल कटिंग की जांच के लिए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल की मदद से पड़ताल को शुरू किया। सर्च में वायरल पोस्ट की पुष्टि करने वाली एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह साबित हो सके कि केजरीवाल पर ऐसा कोई आरोप लगा था, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है।
चूंकि वायरल न्यूज कटिंग में एक जगह टाइम्स ऑफ इंडिया का जिक्र किया गया है, इसलिए हमने पोस्ट को इस वेबसाइट पर जाकर सर्च किया। हमे यहां भी कोई खबर नहीं मिली, जो वायरल कटिंग की सत्यता की पुष्टि कर सके।
एक बार पहले भी राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी ही कटिंग वायरल हुई थी। वह न्यूजपेपर क्लिपिंग जेनरेटर वेबसाइट फॉडी डॉट कॉम के माध्यम से बनाई गई थी।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए फॉडी डॉट कॉम को लॉग-इन किया। यहां हमें अखबार का नाम, तारीख, हेडिंग और कंटेंट लिखने का ऑप्शन मिला।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी के राजस्थान के अध्यक्ष नवीन पालीवाल से संपर्क किया। उनके साथ वायरल कटिंग को शेयर किया। उन्होंने इसे फेक बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की छवि धूमिल करने के लिए ऐसी फर्जी पोस्ट वायरल की जा रही हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
जांच के अंत में फेसबुक यूजर B Narsing Raj के अकाउंट की जांच की। यूजर पेशे से वकील हैं और हैदराबाद में रहते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि अरविंद केजरीवाल को लेकर वायरल की जा रही न्यूज कटिंग फर्जी है। इसे एक वेबसाइट के जरिए तैयार किया गया है। इसमें सच्चाई नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।