पड़ताल में पता चला कि आमिर खान ने भाजपा के खिलाफ कोई वीडियो नहीं बनाया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान को अच्छे उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स वायरल वीडियो को भाजपा के खिलाफ बताकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो के ऊपर लिखा गया कि आमिर खान ने भाजपा के खिलाफ यह वीडियो जारी किया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। पड़ताल में वायरल दावा झूठा पाया गया है। आमिर खान का यह वीडियो चार साल पुराना है। उन्होंने उस वक्त चुनाव में अच्छा उम्मीदवार चुनने की अपील की थी। उन्होंने किसी राजनीतिक दल का नाम लेकर यह अपील नहीं की थी। इस वीडियो को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के लिए तैयार किया गया था।
इंस्टाग्राम यूजर meraj_lifeline7 ने 11 सितंबर को आमिर खान का वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया, “लो भाई अब आमिर खान का भी वीडियो आगया BJP के खिलाफ। अपना वोट साही जगह दे। आप का वोट आपके बच्चों का भविष्य decide करेगा । अगर आप का वोट गलत उम्मीदवार को गया तो समझो आपके बच्चों का भविष्य भी बर्बाद हो गया। जागरूक बने जाति के नाम पर वोट ना दे। पढ़ा लिखा को वोट दे। जय हिन्द।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां हूबहू लिखा गया है। इस सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आमिर खान के वीडियो को गौर से देखा और सुना। इस वीडियो में कहीं भी आमिर खान को किसी भी राजनीतिक दल का नाम लेते हुए नहीं सुना जा सकता है। विश्वास न्यूज ने इस वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स के आधार पर इसे यूट्यूब पर सर्च किया। हमें एडीआर इंडिया के चैनल पर 18 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया असली वीडियो मिला। इसमें वीडियो की लंबाई एक मिनट थी। 4 साल पुराने इस वीडियो की हेडिंग में बताया गया कि आमिर खान ने मतदाताओं से अपील की। इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की अबतक की पड़ताल से यह साबित हो चुका था कि वायरल वीडियो से जुड़ा दावा भ्रामक है। विश्वास न्यूज ने इस संबंध में एडीआर के संस्थापक त्रिलोचन शास्त्री से संपर्क कर उनके साथ वायरल दावे को साझा किया। उन्होंने बताया कि आमिर खान ने यह वीडियो एडीआर और मतदाताओं के लिए बनाया था, ना कि किसी दल के लिए।
पड़ताल के अंत में गलत दावा करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर बिहार के पटना में रहता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में भाजपा के खिलाफ आमिर खान ने कोई वीडियो नहीं बनाया था। वायरल वीडियो चार साल पुराना है। इस वीडियो में उन्होंने मतदाताओं से अच्छा उम्मीदवार चुनने की अपील की थी। इसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।