Quick Fact Check: अंकुरित गेहूं खाने से डायबिटीज ठीक होने का भ्रामक दावा फिर आया सामने
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Dec 13, 2019 at 03:45 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। डायबिटीज के इलाज के दावे से जुड़ी एक भ्रामक पोस्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केवल 3 दिनों तक अंकुरित गेहूं खाने से डायबिटीज ठीक हो सकती है। दावे के मुताबिक, आपको केवल गेहूं को 10 मिनट उबालने के बाद अंकुरित करना है। इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर इसे गलत बताया है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के इस दावे की पड़ताल की और इसे भ्रामक पाया।
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक दूसरे यूजर ने ठीक ऐसी ही पोस्ट शेयर की थी। विश्वास न्यूज ने 23 सितंबर 2019 को इसका फैक्ट चेक किया था। विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक स्टोरी को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
इस बार यह पोस्ट एक दूसरे यूजर अनीता कपूर ने शेयर की। इस यूजर ने ‘वास्तु और घरेलु नुस्खे’ नाम के ग्रुप में इस दावे को पोस्ट किया।
निष्कर्ष
इस पोस्ट का दावा है कि अंकुरित गेहूं को सुबह खाली पेट खाने से डायबिटीज ठीक हो सकती है या हार्ट अटैक रोका जा सकता है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया है।
- Claim Review : अंकुरित गेहूं खाने से डायबिटीज ठीक होने का दावा
- Claimed By : FB User: Anita Kapoor
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...