पोस्ट का यह दावा फर्जी है कि जापानी न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा बनाई गई तस्वीर से किसी शख्स के तनाव के स्तर का पता लगाया जा सकता है। इस तस्वीर को असल में Yurii Perepadia ने तैयार किया जो यूक्रेन के ग्राफिक डिजाइनर हैं। इस तस्वीर का किसी की मानसिक हालत या तनाव के स्तर से कोई लेना-देना नहीं है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट फिर सामने आ गई है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एक तस्वीर से किसी के दिमागी हालत का पता लगाया जा सकता है। इसमें बताया गया है कि यह तस्वीर जापान के न्यूरोलॉजिस्ट ने बनाई है। इस पोस्ट के दावे के मुताबिक तस्वीर से किसी शख्स के तनाव के स्तर का पता लगाया जा सकता है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह पोस्ट फर्जी निकली है।
फेसबुक पर रश्मी अरोरा नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘यह तस्वीर जापान के न्यूरोलॉजिस्ट यामामोतो (Yamamoto) ने बनाई है। न्यूरोलॉजिस्ट के मुताबिक अगर ये तस्वीर आपको स्थिर दिखाई देती है तो आप स्वस्थ हैं। अगर तस्वीर हिलती हुई दिखाई देती है तो या आप थोड़े तनाव में हैं या फिर रात की नींद पूरी नहीं हुई है। अगर आपको यह तस्वीर घूमती हुई दिख रही है तो आप तनाव में हैं और आपको आराम की जरूरत है। अगर आपको यह तस्वीर तेजी से घूमती दिख रही है तो आप जबरदस्त तनाव में हैं और आपको इलाज की जरूरत है।’ इस पोस्ट के आर्काइवड वर्जन को यहाँ देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने कुछ समय पहले ही इस फर्जी पोस्ट का खुलासा किया था। आप हमारी फैक्ट चेकिंग स्टोरी को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: पोस्ट का यह दावा फर्जी है कि जापानी न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा बनाई गई तस्वीर से किसी शख्स के तनाव के स्तर का पता लगाया जा सकता है। इस तस्वीर को असल में Yurii Perepadia ने तैयार किया जो यूक्रेन के ग्राफिक डिजाइनर हैं। इस तस्वीर का किसी की मानसिक हालत या तनाव के स्तर से कोई लेना-देना नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।