लास्ट स्टेज के कैंसर का 3 दिन में इलाज करने का ये दावा फर्जी है। इस कथित मिक्सचर से लास्ट स्टेज का कैंसर ठीक नहीं हो सकता।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि कैंसर की लास्ट स्टेज को 72 घंटों में ठीक किया जा सकता है। इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि अखरोट, अंकुरित अनाज, शहद, लहसुन और नींबू से बने मिश्रण का सेवन करने से यह बीमारी ठीक हो सकती है। वीडियो के मुताबिक, मिश्रण को फ्रिज में रखने के बाद इसे दिन में कई बार खाना होता है। विश्वास न्यूज ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की और पाया कि इसमें किया गया दावा फर्जी है।
बृजेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने अपने फेसबुक पर इस पोस्ट को शेयर किया था। इस पोस्ट में यूट्यूब की वीडियो के लिंक के साथ एक कैप्शन भी लिखा था: 3 ग्रेन्स खाने से 72 घंटे में लास्ट स्टेज का कैंसर ठीक हो सकता है। वीडियो के मुताबिक, अखरोट, अंकुरित अनाज, शहद, लहसुन और नींबू से बने मिश्रण को फ्रिज में रखने के बाद इसे दिन में कई बार खाना होता है।
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च के अनुसार, “कोई भी भोजन या खाद्य कंपोनेंट कैंसर से आपको सुरक्षित नहीं कर सकता है, लेकिन रिसर्च से पता चला है कि अलग-अलग तरह की सब्जियां, फल, साबुत अनाज, बीन्स और अन्य पौधों के खाद्य पदार्थों के खाने से कई तरह के कैंसर का जोखिम कम हो जाता है।”
हमने आयुर्वेद के डॉक्टर डॉ. विमल एन. से बात की। उन्होंने कहा: “इस तरह का कॉम्बिनेशन कैंसर का इलाज नहीं कर सकता है और यह खबर एकदम फर्जी है।”
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनीष सिंघल ने भी इस दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा: “कैंसर का सही इलाज कई चरणों में किया जाता है। ऐसे में लास्ट स्टेज का कैंसर 3 दिन में किसी मिश्रण से ठीक नहीं किया जा सकता है।”
विश्वास न्यूज ने इससे पहले भी इस दावे की जांच की है। पूरा फैक्ट-चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
इस पोस्ट को फेसबुक पर बृजेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया था। हमने यूजर की सोशल प्रोफाइल को स्कैन किया और पाया कि यूजर लखनऊ का रहने वाला है|
निष्कर्ष: लास्ट स्टेज के कैंसर का 3 दिन में इलाज करने का ये दावा फर्जी है। इस कथित मिक्सचर से लास्ट स्टेज का कैंसर ठीक नहीं हो सकता।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।