सस्ती और लो क्वालिटी टैबलेट में टिश्यू पेपर पाए जाने का दावा झूठा है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लो क्वालिटी के सस्ते टैबलेट में टिश्यू पेपर पाया जा रहा है। यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैल रहा है। विश्वास न्यूज ने इससे पहले अपनी पड़ताल में पाया था कि वीडियो में दिख रहे टैबलेट दवा के तौर पर लेने के लिए नहीं बनाए गए हैं। ये टिश्यू पेपर पैक ही हैं जिन्हें टैबलेट के रूप में बनाया गया है। हमारी पड़ताल में ये वायरल दावा भी फर्जी निकला है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ऐसी लो क्वालिटी टैबलेट बाजार में हैं जिनमें टिश्यू पेपर है। इस वीडियो में मौजूद ऑडियो में बताया जा रहा है कि दवाओं का कंपोजिशन भी इसके कवर पर नहीं लिखा है। साथ ही, न तो मैन्युफैक्चरिंग डेट और न ही एक्सपायरी डेट ही लिखी हुई है। केवल दवा का नाम जोटा (Zota) ही इसपर लिखा है। यहां इस वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पहले ही ठीक इसी तरह के दावे की पड़ताल की थी। फैक्ट चेक की गई उस स्टोरी को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
निष्कर्ष: सस्ती और लो क्वालिटी टैबलेट में टिश्यू पेपर पाए जाने का दावा झूठा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।